Business News

मोटी कमाई के लिए तैयार रखें पैसा, इस हफ्ते खुलने जा रहे ये 4 IPO

Image credits: freepik

19 फरवरी से शुरू होने वाले हफ्ते में 4 नए IPO आ रहे

2023 के बाद अब इस साल भी बाजार में नए-नए IPO आ रहे हैं। सोमवार 19 फरवरी से शुरू होने वाले नए हफ्ते में इस बार 4 आईपीओ आने हैं।

Image credits: freepik

इसी हफ्ते 4 नए IPO की लिस्टिंग भी

इसके अलावा इसी हफ्ते 4 नए आईपीओ की लिस्टिंग भी होगी। ऐसे में अगर अगर आप भी कमाई करना चाहते हैं तो पैसा तैयार रखें।

Image credits: freepik

इस हफ्ते आने वाले आईपीओ में 2 SME कैटेगरी के

बता दें कि इस हफ्ते जो 4 IPO आने वाले हैं, उनमें 2 SME कैटेगरी के आईपीओ हैं। इन चारों आईपीओ से कंपनियां करीब 2000 करोड़ रुपए जुटाने वाली हैं।

Image credits: freepik

1- जुनिपर होटल्स आईपीओ (Juniper Hotels IPO)

प्राइस बैंड - 342 से 360 रुपए

IPO ओपन डेट - 21 से 23 फरवरी

Image credits: freepik

2- जीपीटी हेल्थकेयर आईपीओ (GPT Healthcare IPO)

प्राइस बैंड - अभी खुलासा नहीं

IPO ओपन डेट - 22 से 26 फरवरी

Image credits: freepik

3- जेनिथ ड्रग्स आईपीओ (Zenith Drugs IPO)

प्राइस बैंड - 75 से 79 रुपए

IPO ओपन डेट - 19 से 22 फरवरी

Image credits: freepik

4- ड्रीम रॉल टेक आईपीओ (Dream Roll Tech IPO)

प्राइस बैंड - 129 रुपए प्रति शेयर

IPO ओपन डेट - 20 से 22 फरवरी

Image credits: freepik

इस हफ्ते इन 4 IPO की होगी लिस्टिंग

1- विभोर स्टील (Vibhor Steel IPO Listing)
लिस्टिंग डेट - 20 फरवरी

2-  डब्ल्यूटीआई कैब्स आईपीओ (WTI Cabs IPO Listing)
लिस्टिंग डेट - 19 फरवरी

Image credits: freepik

3- Kalahridhaan Trendz Limited IPO

लिस्टिंग डेट - 23 फरवरी

4- थाई कास्टिंग लिमिटेड (Thaai Casting Ltd IPO Listing)
लिस्टिंग डेट - 23 फरवरी

Image credits: freepik