Hindi

3000 रुपए से शुरू करें SIP प्लान और पाए 3 करोड़ का रिटर्न, जानें कैसे

Hindi

बिना रिस्क के करें SIP

वे लोग जो शेयर बाजार के उतार चढ़ाव से बचना और नियमित रुप निवेश करना चाहते हैं। उनके लिए सिस्टमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान (SIP)  एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। 

Image credits: Freepik
Hindi

सिस्टमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान बनेगा भविष्य का सहारा

एसआईपी सिर्फ निवेश नहीं बल्कि आपके भविष्य का सहारा बन सकता है। इस तरह का निवेश आपके भविष्य की कमाई हो सकती है। जिस पर आपको बेहतर रिटर्न मिल सकते है।

Image credits: Freepik
Hindi

25 साल की उम्र से करें निवेश

 अगर आपकी उम्र 25 साल है तो आप 3 हजार रुपए प्रतिमाह के हिसाब से SIP प्लान के साथ इनवेस्टमेंट कर सकते है।

Image credits: Freepik
Hindi

35 साल तक करें 5% वृद्धि के साथ करें निवेश

3000 रुपए में 5% वृद्धि के साथ निवेश करते है तो आप 35वें साल 15760 रुपए प्रति महीने पर पहुंच जाएंगे। पहले साल 36000 और 35वें साल 1.89 लाख रुपए जमा होंगे।

Image credits: Freepik
Hindi

35 सालों में जमा होगी इतनी रकम

35 सालों में आपके 32.51 लाख रुपए जमा होंगे। 12% औसत रिटर्न के हिसाब से आपके पास इनवेस्ट की गई रकम 2.99 करोड़ रुपए हो सकती है। 35 सालों में आप लगभग 3 करोड़ रुपए के मालिक हो सकते है।

Image credits: Freepik
Hindi

रकम की करवाए एफडी,मिलेगा 1.5 लाख रुपए महीना

आप इस 35 साल की जमा पूंजी को एफडी में डाल सकते है। इस रकम पर 6% सालाना ब्याज के हिसाब से आपको 1.5 लाख रुपए मिल सकते है। 

Image credits: Freepik

5 लाख रुपए प्रति Kg मिलता है यह मसाला, जानिए क्यों है इतना महंगा

Kisan Andolan से खस्ता हो जाएगी इन 5 राज्यों की हालत, जानें Impact

8 पॉइंट्स में दूर कर लें Paytm Payments Bank से जुड़ी हर कंफ्यूजन

Gold Rate Today: जानें देश के प्रमुख शहरों में आज क्या रेट चल रहा सोना