Hindi

Pet Insurance : जानें पालतू जानवर का कैसे होता है बीमा, क्या हैं फायदे

Hindi

पेट इंश्योरेंस क्या है

पालतू जानवर हमारे घर में मेंबर की तरह रहते हैं। ऐसे में उनकी सुरक्षा और स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता होती है। किसी अनहोनी, बीमारी में मेडिकल केयर के लिए उनका इंश्योरेंस जरूरी होता है

Image credits: Freepik
Hindi

Pet Insurance क्यों जरूरी

पालतू जानवर के किसी अनहोनी का शिकार होने या बीमार होने पर अगर उनका बीमा नहीं है तो पूरा खर्चा आपकी जेब पर आ जाएगा। ऐसे में पेट इंश्योरेंस वित्तीय सुरक्षा देता है।

Image credits: Freepik
Hindi

पालतू जानवर के बीमा में क्या कवर होता है

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, पेट्स इंश्योरेंस में उनके साथ होने वाले दुर्घटना या बीमारियों में मेडिकल खर्चे शामिल हैं। कुछ पॉलिसी में जीरो वेटिंग पीरियड के साथ एक्सीडेंट्स कवर होता है।

Image credits: Freepik
Hindi

क्या पेट्स को खोने पर मिलता है कवर

एक्सपर्ट्स बताते हैं, कुछ पॉलिसी में पालतू जानवर के खो जाने या चोरी हो जाने जैसी कंडीशन को भी कवर किया जाता है। कुछ पॉलिसी में उन्हें खोजने के लिए विज्ञापन लागत भी कवर किया जाता है

Image credits: Freepik
Hindi

Insurance के लिए Pet की उम्र

एक्सपर्ट्स के अनुसार, पालतू जानवर का बीमा सिर्फ 3 महीने से लेकर 10 साल तक की कुछ पॉलिसी में करवा सकते हैं। कुछ बीमा कंपनियां कुत्तों-बिल्लियों की सभी नस्लों के लिए बीमा देती हैं।

Image credits: social media
Hindi

पेट इंश्योरेंस कैसे ले सकते हैं

पालतू पशु बीमा पॉलिसी ऑनलाइन या ऑफलाइन ले सकते हैं। इसके लिए अच्छी तरह जांच-पड़ताल कर लेनी चाहिए। कवरेज को भी पूरी तरह समझ लेना चाहिए, ताकि बाद में दिक्कतें न हों।

Image credits: Freepik
Hindi

पेट इंश्योरेंस में थर्ड पार्टी लायबिलिटी कवरेज

कई बार आपका पालतू जानवर किसी को नुकसान पहुंचा देता है तो ऐसे में थर्ड पार्टी लायबिलिटी से उस घायल व्यक्ति का मेडिकल बिल, रिहैलिबिटेशन कॉस्ट और संभावित कानूनी फीस कवर करता है।

Image credits: freepik

3000 रुपए से शुरू करें SIP प्लान और पाए 3 करोड़ का रिटर्न, जानें कैसे

5 लाख रुपए प्रति Kg मिलता है यह मसाला, जानिए क्यों है इतना महंगा

Kisan Andolan से खस्ता हो जाएगी इन 5 राज्यों की हालत, जानें Impact

8 पॉइंट्स में दूर कर लें Paytm Payments Bank से जुड़ी हर कंफ्यूजन