पालतू जानवर हमारे घर में मेंबर की तरह रहते हैं। ऐसे में उनकी सुरक्षा और स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता होती है। किसी अनहोनी, बीमारी में मेडिकल केयर के लिए उनका इंश्योरेंस जरूरी होता है
पालतू जानवर के किसी अनहोनी का शिकार होने या बीमार होने पर अगर उनका बीमा नहीं है तो पूरा खर्चा आपकी जेब पर आ जाएगा। ऐसे में पेट इंश्योरेंस वित्तीय सुरक्षा देता है।
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, पेट्स इंश्योरेंस में उनके साथ होने वाले दुर्घटना या बीमारियों में मेडिकल खर्चे शामिल हैं। कुछ पॉलिसी में जीरो वेटिंग पीरियड के साथ एक्सीडेंट्स कवर होता है।
एक्सपर्ट्स बताते हैं, कुछ पॉलिसी में पालतू जानवर के खो जाने या चोरी हो जाने जैसी कंडीशन को भी कवर किया जाता है। कुछ पॉलिसी में उन्हें खोजने के लिए विज्ञापन लागत भी कवर किया जाता है
एक्सपर्ट्स के अनुसार, पालतू जानवर का बीमा सिर्फ 3 महीने से लेकर 10 साल तक की कुछ पॉलिसी में करवा सकते हैं। कुछ बीमा कंपनियां कुत्तों-बिल्लियों की सभी नस्लों के लिए बीमा देती हैं।
पालतू पशु बीमा पॉलिसी ऑनलाइन या ऑफलाइन ले सकते हैं। इसके लिए अच्छी तरह जांच-पड़ताल कर लेनी चाहिए। कवरेज को भी पूरी तरह समझ लेना चाहिए, ताकि बाद में दिक्कतें न हों।
कई बार आपका पालतू जानवर किसी को नुकसान पहुंचा देता है तो ऐसे में थर्ड पार्टी लायबिलिटी से उस घायल व्यक्ति का मेडिकल बिल, रिहैलिबिटेशन कॉस्ट और संभावित कानूनी फीस कवर करता है।