भारत के सबसे अमीर लोगों की चर्चा होती है, तो लोगों के जेहन में अक्सर अंबानी-अडानी और टाटा-बिड़ला का ही नाम आता है।
हालांकि, इन्फ्लेशन (महंगाई दर) के हिसाब से देखें तो भारत के सबसे अमीर लोगों में अंबानी-अडानी और टाटा-बिड़ला जैसे बिजनेस टाइकून कहीं पीछे हैं।
भारत के सबसे अमीर शख्स का खिताब किसी बिजनेस टाइकून के पास नहीं, बल्कि उन तत्कालीन शासकों के पास है, जिन्होंने औपनिवेशिक काल से भी पहले राज किया था।
इस हिसाब से देखें तो भारत के अब तक के सबसे अमीर शख्स हैदराबाद के निज़ाम मीर उस्मान अली खान थे, जिन्होंने 1911 से 1948 तक 37 सालों तक राज किया।
मुद्रास्फीति एडजस्ट करने के बाद मीर उस्मान अली खान की कुल संपत्ति 230 बिलियन डॉलर यानी करीब 17.47 लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा होने का अनुमान है।
यानी मीर उस्मान अली खान की कुल नेटवर्थ वर्तमान में दुनिया के सबसे अमीर शख्स बर्नार्ड अर्नाल्ट एंड फैमिली की कुल संपत्ति 221.1 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा थी।
18वीं शताब्दी में मीर उस्मान अली खान के राज में गोलकुंडा की खदानें हीरे का बड़ा जरिया थीं। ये हैदराबाद के निज़ामों के राजस्व का भी एक प्रमुख स्रोत थीं।
निज़ाम मीर उस्मान अली खान के पर्सनल खजाने में 400 मिलियन पौंड (4226 करोड़ रुपये) के गहने और 100 मिलियन पौंड (करीब 1056 करोड़ रुपये) का सोना शामिल था।
मीर उस्मान अली खान के पास 50 रोल्स-रॉयस कारें थीं, जिसमें मशहूर रोल्स-रॉयस सिल्वर घोस्ट भी शामिल थी। वे आखिरी समय तक हैदराबाद के किंग कोठी पैलेस में रहे।