Hindi

अंबानी-TATA भी भारत के इस शख्स के सामने फीके, जानें कितनी दौलत

Hindi

टाटा-बिड़ला ही भारत में अमीरी की पहचान

भारत के सबसे अमीर लोगों की चर्चा होती है, तो लोगों के जेहन में अक्सर अंबानी-अडानी और टाटा-बिड़ला का ही नाम आता है।

Image credits: Our own
Hindi

महंगाई के हिसाब से देखें तो टाटा-बिड़ला इस शख्स से कहीं पीछे

हालांकि, इन्फ्लेशन (महंगाई दर) के हिसाब से देखें तो भारत के सबसे अमीर लोगों में अंबानी-अडानी और टाटा-बिड़ला जैसे बिजनेस टाइकून कहीं पीछे हैं।

Image credits: Social media
Hindi

भारत के सबसे अमीर शख्स हैदराबाद के निज़ाम मीर उस्मान अली खान

भारत के सबसे अमीर शख्स का खिताब किसी बिजनेस टाइकून के पास नहीं, बल्कि उन तत्कालीन शासकों के पास है, जिन्होंने औपनिवेशिक काल से भी पहले राज किया था।

Image credits: Social media
Hindi

मीर उस्मान अली खान ने 37 साल तक किया राज

इस हिसाब से देखें तो भारत के अब तक के सबसे अमीर शख्स हैदराबाद के निज़ाम मीर उस्मान अली खान थे, जिन्होंने 1911 से 1948 तक 37 सालों तक राज किया।

Image credits: Social media
Hindi

उस्मान अली खान की कुल संपत्ति 230 बिलियन डॉलर

मुद्रास्फीति एडजस्ट करने के बाद मीर उस्मान अली खान की कुल संपत्ति 230 बिलियन डॉलर यानी करीब 17.47 लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा होने का अनुमान है।

Image credits: Social media
Hindi

मीर उस्मान की नेटवर्थ दुनिया के सबसे अमीर शख्स से भी ज्यादा

यानी मीर उस्मान अली खान की कुल नेटवर्थ वर्तमान में दुनिया के सबसे अमीर शख्स बर्नार्ड अर्नाल्ट एंड फैमिली की कुल संपत्ति 221.1 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा थी।

Image credits: Social media
Hindi

18वीं में शताब्दी में मीर उस्मान के पास थीं हीरे की खदानें

18वीं शताब्दी में मीर उस्मान अली खान के राज में गोलकुंडा की खदानें हीरे का बड़ा जरिया थीं। ये हैदराबाद के निज़ामों के राजस्व का भी एक प्रमुख स्रोत थीं।

Image credits: Wikipedia
Hindi

पर्सनल खजाने में थे 5300 करोड़ के गहने

निज़ाम मीर उस्मान अली खान के पर्सनल खजाने में 400 मिलियन पौंड (4226 करोड़ रुपये) के गहने और 100 मिलियन पौंड (करीब 1056 करोड़ रुपये) का सोना शामिल था।

Image credits: Wikipedia
Hindi

मीर उस्मान अली के पास 50 रोल्स रॉयस कारों का कलेक्शन

मीर उस्मान अली खान के पास 50 रोल्स-रॉयस कारें थीं, जिसमें मशहूर रोल्स-रॉयस सिल्वर घोस्ट भी शामिल थी। वे आखिरी समय तक हैदराबाद के किंग कोठी पैलेस में रहे।

Image credits: Social media

मोटी कमाई के लिए तैयार रखें पैसा, इस हफ्ते खुलने जा रहे ये 4 IPO

Paytm पेमेंट बैंक में खाता तो फौरन कर लें 1 काम,वरना अटक जाएगी सैलरी

खतरे से खाली नहीं इन देशों में जाना, कमजोर पासपोर्ट वाले Top-10 देश

Pet Insurance : जानें पालतू जानवर का कैसे होता है बीमा, क्या हैं फायदे