एयरहोस्टेस के ये 10 सीक्रेट्स कभी ऑन रिकॉर्ड नहीं बताए जाते!
Hindi

एयरहोस्टेस के ये 10 सीक्रेट्स कभी ऑन रिकॉर्ड नहीं बताए जाते!

1. 'Hello' नहीं, Passenger Scan होता है
Hindi

1. 'Hello' नहीं, Passenger Scan होता है

जब आप प्लेन में चढ़ते हैं और एयरहोस्टेस स्माइल करके 'हाय' बोलती हैं, तो असल में वे आपका हेल्थ और बिहेवियर चेक कर रही होती हैं। कहीं आप ज्यादा नशे में या फिजिकली अनफिट तो नहीं?

Image credits: Getty
2. कोड वर्ड्स में होती है बातचीत
Hindi

2. कोड वर्ड्स में होती है बातचीत

केबिन क्रू अक्सर पैसेंजर्स की स्थिति या किसी इमरजेंसी को आपस में कोड वर्ड्स में शेयर करते हैं। जैसे- 'गोल्डन टिकट' का मतलब हो सकता है VVIP पैसेंजर On Board है।

Image credits: Twitter
3. वो बटन सिर्फ बुलाने के लिए नहीं होता
Hindi

3. वो बटन सिर्फ बुलाने के लिए नहीं होता

प्लेन में 'Call Button' पर बार-बार क्लिक करना एयरहोस्टेस को परेशान कर सकता है। इमरजेंसी या जरूरी चीजों के लिए ही इस्तेमाल करें वरना वो मुस्कुरा तो रही होंगी, लेकिन परेशान होती हैं।

Image credits: Twitter
Hindi

4. प्लेन का खाना वो खुद नहीं खातीं

रिपोर्ट्स के अनुसार, ज्यादातर एयरहोस्टेस प्लेन का खाना अवॉइड करती हैं, क्योंकि उन्हें पता होता है कि वो कब बना, कैसे स्टोर हुआ और कितने घंटे से रखा है।

Image credits: freepik
Hindi

6. हर पैसेंजर को नहीं मिलता एक तरह का ट्रीटमेंट

VVIPs और Frequent Flyers को अक्सर एक्स्ट्रा ट्रीटमेंट मिलता है, जो सामान आम पैसेंजर के लिए मना हो, वो उनके लिए मौजूद होता है।

Image credits: Twitter
Hindi

7. एयरहोस्टेस की सैलरी उतनी नहीं जितनी आप सोचते हैं

ग्लैमरस लाइफस्टाइल के पीछे अक्सर एक एवरेज सैलरी होती है। इंटरनेशनल फ्लाइट्स ज्यादा पे करती हैं लेकिन डोमेस्टिक क्रू की इनकम उतनी हाई नहीं होती है।

Image credits: Twitter
Hindi

8. मुस्कान के पीछे होती है थकावट

एक एयरहोस्टेस दिन में 12-14 घंटे तक ड्यूटी कर सकती है। कई बार बिना सोए और बिना सही खाना खाए भी, फिर भी उनकी मुस्कान बनी रहती है, क्योंकि वो उनकी ड्यूटी का हिस्सा है।

Image credits: freepik
Hindi

9. सबसे बड़ा डर Turbulence नहीं Passengers

कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, ज्यादातर एयरहोस्टेस को झगड़ालू, शराबी या बदतमीज पैसेंजर्स से डर लगता है, क्योंकि ये इमरजेंसी से भी ज्यादा चैलेंजिंग होते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

10. फ्लाइट के दौरान कहां सोती हैं एयरहोस्टेस

फ्लाइट में सिर्फ केबिन दिखता है, लेकिन अंदर सीक्रेट रेस्टिंग पॉड्स होते हैं, जहां क्रू चुपचाप आराम करते हैं।एयरलाइन सिक्योरिटी पॉलिसी के कारण ये सीक्रेट्स ऑन रिकॉर्ड नहीं बताए जाते

Image credits: freepik
Hindi

Disclaimer- ये सभी जानकारी इंटरनेट और मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर हैं।

Image credits: Freepik

Beauty + Brain: दिखने में हीरोइन, कमाती है अरबों, कौन है भारत की सुपर रिच बेटी

TCS Share : टाटा के गिरते स्टॉक को Buy करें या Bye-Bye?

Top Stocks: 20 शेयर जो करेंगे टेकऑफ! रखे हैं पास तो बना देंगे शुक्रवार

Grocery से लेकर Gas तक...इन 10 Apps से हर महीने बचाएं ₹2000!