जब आप प्लेन में चढ़ते हैं और एयरहोस्टेस स्माइल करके 'हाय' बोलती हैं, तो असल में वे आपका हेल्थ और बिहेवियर चेक कर रही होती हैं। कहीं आप ज्यादा नशे में या फिजिकली अनफिट तो नहीं?
केबिन क्रू अक्सर पैसेंजर्स की स्थिति या किसी इमरजेंसी को आपस में कोड वर्ड्स में शेयर करते हैं। जैसे- 'गोल्डन टिकट' का मतलब हो सकता है VVIP पैसेंजर On Board है।
प्लेन में 'Call Button' पर बार-बार क्लिक करना एयरहोस्टेस को परेशान कर सकता है। इमरजेंसी या जरूरी चीजों के लिए ही इस्तेमाल करें वरना वो मुस्कुरा तो रही होंगी, लेकिन परेशान होती हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, ज्यादातर एयरहोस्टेस प्लेन का खाना अवॉइड करती हैं, क्योंकि उन्हें पता होता है कि वो कब बना, कैसे स्टोर हुआ और कितने घंटे से रखा है।
VVIPs और Frequent Flyers को अक्सर एक्स्ट्रा ट्रीटमेंट मिलता है, जो सामान आम पैसेंजर के लिए मना हो, वो उनके लिए मौजूद होता है।
ग्लैमरस लाइफस्टाइल के पीछे अक्सर एक एवरेज सैलरी होती है। इंटरनेशनल फ्लाइट्स ज्यादा पे करती हैं लेकिन डोमेस्टिक क्रू की इनकम उतनी हाई नहीं होती है।
एक एयरहोस्टेस दिन में 12-14 घंटे तक ड्यूटी कर सकती है। कई बार बिना सोए और बिना सही खाना खाए भी, फिर भी उनकी मुस्कान बनी रहती है, क्योंकि वो उनकी ड्यूटी का हिस्सा है।
कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, ज्यादातर एयरहोस्टेस को झगड़ालू, शराबी या बदतमीज पैसेंजर्स से डर लगता है, क्योंकि ये इमरजेंसी से भी ज्यादा चैलेंजिंग होते हैं।
फ्लाइट में सिर्फ केबिन दिखता है, लेकिन अंदर सीक्रेट रेस्टिंग पॉड्स होते हैं, जहां क्रू चुपचाप आराम करते हैं।एयरलाइन सिक्योरिटी पॉलिसी के कारण ये सीक्रेट्स ऑन रिकॉर्ड नहीं बताए जाते