6 तरह के होते हैं ITR रिटर्न फॉर्म, जानें आपके लिए कौन-सा सही
Business News Apr 03 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Freepik
Hindi
ITR-1
भारतीय नागरिक जिनकी कमाई 50 लाख तक है, इस फॉर्म को चुन सकते हैं। हालांकि सैलरी, फैमिली पेंशन, आवासीय संपत्ति,खेती से 5 हजार तक की आय पर भी आईटीआर-1 भर सकते हैं।
Image credits: Pexels
Hindi
ITR-2
50 लाख से ज्यादा कमाई वाले जो किसी बिजनेस से नहीं कमा रहे हैं तो यह फॉर्म चुन सकते हैं। इसमें इनकम से जुड़ी कई डिटेल्स देने होती है। पीएफ से ब्याज की कमाई पर यही फॉर्म भरना होता है
Image credits: Pexels
Hindi
ITR-3
बिजनेस कमाई होने पर यह फॉर्म भरना होता है। ITR-1 और ITR-2 में दी जाने वाली इनकम डिटेल्स देनी होती है। शेयर, प्रॉपर्टी से कमाई, ब्याज या डिविडेंड पर भी यही फॉर्म भरना होता है।
Image credits: Freepik
Hindi
ITR-4
सुगम नाम से इस फॉर्म को जाना जाता है। यह फॉर्म 50 लाख से ज्यादा कमाई वाली उन कंपनियों के लिए है, जिन्हें 44AD, 44ADA या 44AE जैसे सेक्शंस के दायरे में आने वाली इनकम हो रही है।
Image credits: Pexels
Hindi
ITR-5
यह आईटीआर फॉर्म LLP, एसोसिएशन ऑफ पर्सन्स, बॉडी ऑफ इंडिविजुअल्स, आर्टिफिशियल ज्यूरीडिकल पर्सन, को-ऑपरेटिव सोसाइटी और लोकल अथॉरिटी जैसी बॉडीज के लिए है।
Image credits: Freepik
Hindi
ITR-6
सेक्शन 11 के तहत छूट का दावा न करने वाली कंपनियों के लिए यह फॉर्म है। सेक्शन 11 में किसी भलाई के काम या धर्मार्थ कार्य के लिए ट्रस्ट के पास रखी संपत्ति की कमाई है।
Image credits: Freepik
Hindi
क्या आईटीआर फॉर्म खुद से भर सकते हैं
ITR फाइल करना सावधानी वाला काम है, इसलिए ज्यादातर लोग प्रोफेशनल्स की मदद लेते हैं। आप खुद से भी इसे भर सकते हैं। ऐसे में इसकी जानकारी होनी चाहिए, कि कौन सा फॉर्म भरना है।