Hindi

इन आंखों की चमक के आगे सारी दौलत फीकी, Adani ने किसके लिए कही ये बात

Hindi

गौतम अडानी ने शेयर की पोती के साथ फोटो

भारत के दूसरे सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी ने 2 अप्रैल को सोशल मीडिया X पर एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में अडानी के हाथ में एक बच्ची दिख रही है।

Image credits: Social media
Hindi

पोती कावेरी को दुलार करते दिखे गौतम अडानी

अडानी की गोद में दिख रही ये मासूम बच्ची कोई और नहीं बल्कि उनकी सवा साल की पोती है। गौतम अडानी की पोती का नाम कावेरी है, जो अभी महज 14 महीने की है।

Image credits: Social media
Hindi

अडानी के बड़े बेटे की तीसरी संतान है कावेरी

कावेरी गौतम अडानी के बड़े बेटे करण अडानी और बहू परिधि की तीसरी संतान है। करण अडानी अभी अडानी पोर्ट्स एंड सेज लिमिटेड (APSEZ) के सीईओ हैं।

Image credits: Social media
Hindi

गौतम अडानी ने लिखी दिल छू लेने वाली बात

गौतम अडानी ने पोती के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा- इन आंखों की चमक के आगे दुनिया की सारी दौलत फीकी है...। वाकई अडानी की ये लाइन दिल को छू लेने वाली है।

Image credits: Social media
Hindi

लंदन के साइंस म्यूजियम में खींची गई थी पोती के साथ तस्वीर

कहा जा रहा है कि अडानी ने जो फोटो शेयर की है, उसे 21 मार्च 2024 को लंदन में खींचा गया था। उस वक्त अडानी साइंस म्यूजियम में न्यू अडानी ग्रीन एनर्जी गैलरी में मौजूद थे।

Image credits: Social media
Hindi

अडानी और उनकी पोती की तस्वीर को मिले 11 लाख से ज्यादा View

बता दें कि गौतम अडानी और उनकी पोती की इस फोटो को अब तक 1.1 मिलियन (11 लाख) से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वहीं, इसे 59 हजार लोगों ने लाइक किया है।

Image credits: Social media
Hindi

डेंटिस्ट हैं गौतम अडानी की पत्नी प्रीति

गौतम अडानी की पत्नी का नाम प्रीति है और वो पेशे से डेंटिस्ट हैं। वो अडानी फाउंडेशन की चेयरपर्सन भी हैं। अडाणी फाउंडेशन बच्चों की एजुकेशन के साथ ही चैरिटी का काम देखता है।

Image credits: Social media
Hindi

दो बेटों के पिता हैं Gautam Adani

गौतम अडानी के दो बेटे करन और जीत हैं। करन की शादी देश के मशहूर कार्पोरेट वकील सिरिल श्रॉफ की बेटी परिधि से 2013 में हुई।

Image credits: Social media

7 काम के लिए अर्ली विदड्रॉल कर सकते हैं PF का पैसा, जानें नियम

गिरे बाजार में भी Adani के इन 9 शेयरों ने दिया बंपर रिटर्न, जानें भाव

दुनिया के 10 सबसे महंगे घर, 1 की कीमत Ambani के एंटीलिया से भी दोगुनी

छंटनी के दौर में सेफ हैं इन सेक्टर की नौकरियां, यहां ज्यादा जॉब रिस्क