Hindi

दुनिया के 10 सबसे महंगे घर, 1 की कीमत Ambani के एंटीलिया से भी दोगुनी

Hindi

1- बकिंघम पैलेस

ब्रिटेन की महारानी क्वीन एलिजाबेथ-II का शाही आवास बकिंघम पैलेस (Buckingham Palace) दुनिया का सबसे महंगा घर है। 775 कमरों वाले इस घर की कीमत 4.9 अरब डॉलर (40,670 करोड़ रुपए) है।

Image credits: Wikipedia
Hindi

2- एंटीलिया

मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया दुनिया का दूसरा सबसे महंगा घर है। 27 मंजिला ये घर 4 लाख स्क्वेयर फीट में फैला है। इसकी कीमत करीब 2 अरब डॉलर (16,600 करोड़ रुपए) है।

Image credits: Social media
Hindi

3- विला लिओपोल्डा

फ्रांस का विला लिओपोल्डा (Villa Leopolda) दुनिया का तीसरा सबसे महंगा घर है। 80 हजार स्क्वेयर फीट में फैले इस घर की कीमत (6150 करोड़ रुपए) है।

Image credits: Wikimapia
Hindi

4- विला लेस सेड्रेस

फ्रांस का (Villa Les Cèdres) दुनिया का चौथा सबसे महंगा घर है। 18 हजार वर्गफीट में फैले इस घर में 30 घोड़ों के लिए अस्तबल है। इस घर की कीमत 3690 करोड़ रुपए है।

Image credits: Bloomberg
Hindi

5- लेस पैलेस बुल्स

फ्रांस के कांस में स्थित लेस पैलेस बुल्स दुनिया का पांचवा सबसे महंगा घर है। इस घर में 500 सीटों वाला एम्फीथिएटर मौजूद है। इसकी कीमत 3444 करोड़ रुपए है।

Image credits: Social media
Hindi

6- द ओडियन टॉवर पेंटहाउस

द ओडियन टॉवर पेंटहाउस दुनिया का छठा सबसे महंगा घर है। 38 हजार स्क्वेयर फीट में बने इस घर की कीमत 2706 करोड़ रुपए है।

Image credits: Social media
Hindi

7- द होल्म

लंदन स्थित The Holme दुनिया का सातवां सबसे महंगा घर है। करीब 200 साल पुराने इस घर की कीमत 2460 करोड़ रुपए है। इसे 1818 में आर्किटेक्ट डेसिमस बर्टन ने डिजाइन किया था।

Image credits: Social media
Hindi

8- फोर फेयरफील्ड पोंड

न्यूयॉर्क स्थित Four Fairfield Pond दुनिया का आठवां सबसे महंगा घर है। इसमें 18 बाथरूम, 21 बेडरूम, बॉस्केटबॉल कोर्ट और 164 सीटों वाला थिएटर है। इसकी कीमत 2050 करोड़ रुपए है।

Image credits: Social media
Hindi

9- केसिंग्टन गार्डन्स

लंदन में स्थित 18-19 केसिंग्टन गार्डन्स दुनिया का नौवां सबसे महंगा घर है। इसमें स्विमिंग पूल, स्पा, स्टीम शॉवर, सॉना बाथ जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। इस घर की कीमत 1820 करोड़ रुपए है।

Image credits: Social media
Hindi

10- एलिसन हाउस

अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में स्थित एलिसन हाउस दुनिया का 10वां सबसे महंगा घर है। ओरेकल कॉर्पोरेशन के मालिक लैरी एलिसन के इस घर की कीमत 1640 करोड़ रुपए है।

Image Credits: Social media