Hindi

इंक्रीमेंट टाइम ! जानें कहां और कैसे यूज करें बोनस के पैसे

Hindi

1. निवेश करें

बोनस को शॉर्ट या लॉन्ग टर्म का प्लान बनाकर निवेश कर सकते हैं। फाइनेंशियल गोल तैयार कर बोनस के पैसों को इनवेस्ट करने से आगे ये आपके काम आते हैं, इससे फाइनेंशियल फ्रीडम भी मिलती है।

Image credits: Getty
Hindi

2. बोनस का पैसा अलग-अलग जगह लगाएं

बोनस का पूरा पैसा कभी भी एक जगह न निवेश करें। इसे अलग-अलग एसेट्स में लगाएं। आप चाहें तो शेयर, म्यूचुअल फंड, रियल एस्टेट और सोने में लगा सकते हैं। इससे निवेश पर जोखिम कम होगा।

Image credits: Getty
Hindi

3. बोनस के पैसों से उतारें कर्ज

अगर आप किसी लोन की EMI भर रहे हैं, क्रेडिट कार्ड या पर्सनल लोन का ब्याज दे रहे हैं तो बोनस से इन कर्ज को उतार सकते हैं। इससे ज्यादा ब्याज से बच जाएंगे। क्रेडिट स्कोर भी सुधरेगा।

Image credits: Getty
Hindi

4. इमरजेंसी फंड बनाएं

बोनस के पैसों से इमरजेंसी फंड बना सकते हैं। जिससे मेडिकल इमरजेंसी, जॉब जाने या किसी फाइनेंशियल संकट में कर्ज लेने की नौबत न आए। इमरजेंसी फंड में कम से कम 6 महीने का खर्च होना चाहिए

Image credits: Getty
Hindi

5. सपनों को पूरा करने में लगा सकते हैं

अगर आप घर खरीदने की सोच रहे हैं, रिटायरमेंट प्लानिंग कर रहे हैं या वेल्थ क्रिएट करना चाहते हैं तो अपने बोनस को फंड जुटाने में लगा सकते हैं। जिसे बाद में इस्तेमाल कर सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

बोनस कब मिलता है

अप्रैल से नए वित्त वर्ष की शुरुआत हो रही है। इसके साथ ही बोनस का इंतजार भी खत्म हो रहा है। कंपनियां अप्रैल-मई से एनुअल बोनस देती हैं। इसका इस्तेमाल सही जगह करना समझदारी होती है।

Image credits: social media
Hindi

कहां न खर्च करें बोनस के पैसे

एक्सपर्ट्स का मानना है कि बोनस में एकमुश्त पैसा हाथ में आता है। ऐसे में बहुत से लोग घूमने-फिरने या शॉपिंग में उड़ा देते हैं जो सही नहीं है। बोनस को लेकर भी प्लान बनाना चाहिए।

Image Credits: Freepik