अमेरिकी ब्रोकरेज एजेंसी जेफरीज ने भारत के हेल्थ सेक्टर में पॉजिटिविटी का अनुमान लगाया है। जेफरीज के मुताबिक, 12-15 महीने में भारत का हॉस्पिटल सेक्टर एक्सपेंड करने जा रहा है।
ब्रोकरेज एजेंसी जेफरीज के मुताबिक, आने वाले डेढ़ साल में भारत के हॉस्पिटल यानी हेल्थ सेक्टर में कम से कम 3 से 10 फीसदी बढ़ोतरी हो सकती है।
जेफरीज के अनुसार, हेल्थकेयर सेक्टर में 2024-25, 2025-26 में 14-21% का EBIDTA ग्रोथ का अनुमान है। हॉस्पिटल्स में बेड की संख्या बढ़ने पर ऑक्युपाइड बेड, हॉस्पिटल का रेवेन्यू बढ़ेगा
जेफरीज ने बताया कि भारत के हेल्थ सेक्टर में अगले 6-18 महीने ब्रेक ईवन की स्थिति आ सकती है। जिससे अचानक से तेज उछाल आ सकता है। इसी वजह से हेल्थकेयर आउटलुक सबसे ऊपर रखा गया है।
जेफरीज के मुताबिक, ब्रेक ईवन के बाद ऑपरेटिंग लेवरेज बढ़ने से अचानक से ग्रोथ होगा। बता दें कि कंपनी के टोटल कॉस्ट से फिक्स्ड कॉस्ट के परसेंटेज को ऑपरेटिंग लेवरेज कहा जाता है।
भारत में कई हॉस्पिटल ग्रुप खरीदारी में भी हाथ आजमा रहे हैं। मैक्स हेल्थकेयर ने लखनऊ के सहारा हॉस्पिटल को 940 करोड़ रुपए में खरीदा है। जिससे ग्रोथ का अनुमान जताया जा रहा है।
ब्लैकस्टॉन से मैनेज हो रहे इक्विटी फंड्स ने केयर हॉस्पिटल में 4,800 करोड़ में बड़ी हिस्सेदारी खरीदी है। एस्टर डीएम हेल्थकेयर ने मिडिल ईस्ट के कारोबार को बेच भारत में फोकस कर रहा है