सावित्री जिंदल ओपी जिंदल ग्रुप की चेयरपर्सन हैं। इस कंपनी को उनके पति ओम प्रकाश जिंदल ने बनाया था। स्टील इंडस्ट्री के अलावा उनका कारोबार एनर्जी सेलेकर स्टेनलेस तक कई सेक्टर में है।
देश की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल की दौलत 2023 में इतना ज्यादा बढ़ी है कि दिग्गज बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और गौतम अडानी को भी पीछे छोड़ दिया है।
ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार, सावित्री जिंदल की कमाई एक साल में करीब 9.6 बिलियन डॉलर बढ़ी है। अब उनकी कुल नेटवर्थ 25 बिलियन डॉलर पहुंच गई है।
पति की हेलीकॉप्टर हादसे में मौत के बाद सावित्री जिंदल ने ओपी जिंदल ग्रुप का कामकाज संभाला और ग्रुप को नई ऊंचाइयों तक ले आईं हैं। उनका कारोबार तेजी से बढ़ रहा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आने वाले कुछ समय में ओपी जिंदल ग्रुप ने जेएसडब्ल्यू सीमेंट की लिस्टिंग का प्लान बनाया है। जिससे ग्रुप के वैल्यू में और भी ज्यादा इजाफा हो सकता है।
एक साल के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में 5 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ। जबकि अडानी ग्रुप के चेयरपर्सन गौतम अडानी की दौलत 35.4 बिलियन डॉलर कम हुई।
सावित्री जिंदल के बाद HCL टेक्नोलॉजीस के फाउंडर और चेयरमैन शिव नादर हैं, जिनकी संपत्ति एख साल में 8 बिलियन डॉलर तक बढ़ गई है। DLF के केपी सिंह की दौलत 7 बिलियन डॉलर तक बढ़ी।