बिना टिकट ट्रेन से चलने में आगे हैं इस शहर के लोग, यूपी-बिहार भी पीछे
Business News Apr 03 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Freepik
Hindi
ट्रेन में बिना टिकट सफर
भारतीय रेलवे की ट्रेनों में हर दिन बड़ी संख्या में लोग बिना टिकट यात्रा करते हैं। उन्हें पकड़नेके लिए रेलवे अभियान चलाता है, जिनसे वसूले गए जुर्माने से करोड़ों की कमाई होती है।
Image credits: social media
Hindi
शहर या गांव, कहां के लोग नहीं लेते टिकट
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में सेंट्रल रेलवे का मुख्यालय है। आंकड़ों के मुताबिक, यहां के लोग बिना टिकट ट्रेन से सफर करने में सबसे आगे हैं। इनमें लोकल, लंबी दूरी की ट्रेनें हैं।
Image credits: Pexels
Hindi
ट्रेन में बगैर टिकट चलते हैं यहां के लोग
आर्थिक राजधानी मुंबई में सेंट्रल रेलवे का मुख्यालय है। आंकड़ों के मुताबिक, यहां के लोग बिना टिकट ट्रेन से सफर करने में सबसे आगे हैं। इनमें लोकल और लंबी दूरी की ट्रेनें शामिल हैं।
Image credits: Twitter
Hindi
कितने लोग बेटिकट सफर करते हैं
सेंट्रल रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि पिछले साल 2023 में 46 लाख लोग बिना टिकट पकड़े गए। मतलब हर महीने मुंबई और आसपास करीब 4 लाख लोग बगैर टिकट ट्रेनों में चल रहे हैं।
Image credits: instagram
Hindi
बिना टिकट यात्रा से कितना जुर्माना
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि 2023 में बगैर टिकट जुर्माने से 275 करोड़ रुपए का लक्ष्य था लेकिन 298 करोड़ रुपए वसूले ग, मतलब करीब 23 करोड़ रुपए ज्यादा।
Image credits: social media
Hindi
बिहार में कितने बेटिकट यात्री
रेलवे ने बिहार के समस्तीपुर मंडल में बिना टिकट चलने वाले लोगों के खिलाफ भी बड़ा अभियान चलाया है। मंडल के कुल 7 से ज्यादा स्टेशनों इस अभियान में 4,256 लोग बिना टिकट पकड़े गए।
Image credits: Social media
Hindi
समस्तीपुर मंडल में कितना जुर्माना
बिहार के समस्तीपुर मंडर में बिना टिकट ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों से रेलवे ने जुर्माने के तौर पर 34 लाख रुपए वसूले हैं। इस तरह के अभियान कई जगह चलते हैं।