भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। शेयर बाजार के बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी BSE का मार्केट कैप अपने ऑलटाइम हाइएस्ट लेवल पर पहुंच गया है।
मंगलवार को BSE का कुल मार्केट कैप 4.1 ट्रिलियन डॉलर यानी 3,33,26,881.49 करोड़ रुपये हो गया। ये आंकड़ा भारत की GDP से भी ज्यादा है।
बता दें कि भारत के दूसरे सबसे अमीर शख्स गौतम अडाणी के शेयरों में जोरदार तेजी की बदौलत शेयर बाजार का कुल मार्केट कैप उछला है।
अडाणी ग्रुप की सभी कंपनियों में मंगलवार को तेज उछाल देखा गया और समूह की कंपनियों का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपए से भी ज्यादा बढ़ गया।
बता दें कि 4 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा के मार्केट कैप के साथ ही भारतीय शेयर बाजार दुनिया का 5वां सबसे मूल्यवान मार्केट बन गया है।
भारत से उपर अब सिर्फ अमेरिका, चीन, जापान और हॉन्गकॉन्ग के शेयर बाजार ही हैं। पिछले दो साल के दौरान भारतीय शेयर बाजार में खासी तेजी आई है।
48 ट्रिलियन डॉलर के साथ सबसे बड़ा शेयर मार्केट अमेरिका का है। इसके बाद चीन 10.7 ट्रिलियन डॉलर, जापान 5.5 ट्रिलियन डॉलर, हांगकांग 4.7 ट्रिलियन डॉलर और भारत 4.1 ट्रिलियन डॉलर हैं।
BSE का मार्केट कैप 6 जून 2014 को 1 ट्रिलियन डॉलर से 1.5 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंचा था और इस मुकाम पर पहुंचने में 2,566 दिनों या 7 साल लगे थे।
इसके बाद 10 जुलाई 2017 को ये 2 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गया और 16 दिसंबर, 2020 को 2.5 ट्रिलियन और मई 2021 में ये 3 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंच गया था।