रेमंड ग्रुप के चेयरमैन गौतम सिंघानिया और उनकी पत्नी नवाज मोदी के झगड़े का असर अब उनके बिजनेस पर भी दिखने लगा है।
हालांकि, गौतम सिंघानिया ने बोर्ड और एम्प्लॉइज को मेल भेजकर उनके हितों की रक्षा की बात कही है। उन्होंने कहा- मैं आपको यह भरोसा दिलाता हूं कि रेमंड में सब कुछ ठीक है।
बता दें कि पिछले 10 कारोबारी सत्र में रेमंड का शेयर लगातार टूट रहा है। 13 नवंबर के बाद से ही इसमें अब तक 16% से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है।
रेमंड के शेयर में गिरावट के चलते पिछले 10 दिनों में शेयर होल्डर्स की संपत्ति में 2000 करोड़ से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है।
13 नवंबर को इस विवाद से पहले रेमंड के शेयर की कीमत 1885 रुपए थी। वहीं 28 नवंबर को इसके शेयर की कीमत 1579.75 रुपए रह गई है।
28 नवंबर को Raymond का शेयर 4.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1579.75 रुपए पर बंद हुआ। वहीं, कंपनी का मार्केट कैप भी गिरकर 10,516 करोड़ रुपए रह गया है।
बता दें कि गौतम सिंघानिया की पत्नी नवाज मोदी ने झगड़े के बाद पति को तलाक देने के लिए कुल प्रॉपर्टी में से 75% हिस्सा मांगा है।
गौतम सिंघानिया के पास करीब 11000 करोड़ रुपए की नेटवर्थ है। रेमंड ग्रुप के पास क्लॉथ, डेनिम, कंज्यूमर केयर, इंजीनियरिंग और रियल एस्टेट समेत कई बिजनेस हैं।