जानें 10 दिन में कितनी घटी सिंघानिया की दौलत, किस चीज पर अड़ी बीवी
Hindi

जानें 10 दिन में कितनी घटी सिंघानिया की दौलत, किस चीज पर अड़ी बीवी

झगड़े का असर अब बिजनेस पर
Hindi

झगड़े का असर अब बिजनेस पर

रेमंड ग्रुप के चेयरमैन गौतम सिंघानिया और उनकी पत्नी नवाज मोदी के झगड़े का असर अब उनके बिजनेस पर भी दिखने लगा है।

Image credits: Social media
गौतम सिंघानिया ने दिलाया भरोसा
Hindi

गौतम सिंघानिया ने दिलाया भरोसा

हालांकि, गौतम सिंघानिया ने बोर्ड और एम्प्लॉइज को मेल भेजकर उनके हितों की रक्षा की बात कही है। उन्होंने कहा- मैं आपको यह भरोसा दिलाता हूं कि रेमंड में सब कुछ ठीक है।

Image credits: Getty
10 कारोबारी सत्र में 16% से ज्यादा गिरा Raymond का शेयर
Hindi

10 कारोबारी सत्र में 16% से ज्यादा गिरा Raymond का शेयर

बता दें कि पिछले 10 कारोबारी सत्र में रेमंड का शेयर लगातार टूट रहा है। 13 नवंबर के बाद से ही इसमें अब तक 16% से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है।

Image credits: Wikipedia
Hindi

शेयरहोल्डर्स की संपत्ति में 2000 करोड़ से ज्यादा की गिरावट

रेमंड के शेयर में गिरावट के चलते पिछले 10 दिनों में शेयर होल्डर्स की संपत्ति में 2000 करोड़ से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है।

Image credits: Social media
Hindi

13 नवंबर को 1885 रुपए थी Raymond के शेयर की वैल्यू

13 नवंबर को इस विवाद से पहले रेमंड के शेयर की कीमत 1885 रुपए थी। वहीं 28 नवंबर को इसके शेयर की कीमत 1579.75 रुपए रह गई है।

Image credits: Getty
Hindi

Raymond कंपनी के मार्केट कैप में भी गिरावट

28 नवंबर को Raymond का शेयर 4.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1579.75 रुपए पर बंद हुआ। वहीं, कंपनी का मार्केट कैप भी गिरकर 10,516 करोड़ रुपए रह गया है।

Image credits: Social media
Hindi

सिंघानिया की पत्नी नवाज ने मांगा प्रॉपर्टी में 75% हिस्सा

बता दें कि गौतम सिंघानिया की पत्नी नवाज मोदी ने झगड़े के बाद पति को तलाक देने के लिए कुल प्रॉपर्टी में से 75% हिस्सा मांगा है।

Image credits: Social media
Hindi

11 हजार करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं गौतम सिंघानिया

गौतम सिंघानिया के पास करीब 11000 करोड़ रुपए की नेटवर्थ है। रेमंड ग्रुप के पास क्लॉथ, डेनिम, कंज्यूमर केयर, इंजीनियरिंग और रियल एस्टेट समेत कई बिजनेस हैं।

Image credits: Getty

दुनिया का सबसे अमीर शख्स पहुंचा इजराइल, हमास को लेकर कही इतनी बड़ी बात

पति ने पार की सारी हदें, सिंघानिया की बीवी ने बताया टॉर्चर का तरीका

शादियां शुरू होते ही उछला Gold, जानें आज क्या चल रहा सोने का Rate

आप में भी हैं ये चार गुण तो मिल जाएगी iPhone वाली कंपनी Apple में जॉब