Hindi

दुनिया का सबसे अमीर शख्स पहुंचा इजराइल, हमास को लेकर कही इतनी बड़ी बात

Hindi

आतंकियों की बर्बरता देख हैरान रह गए Elon Musk

इजराइल दौरे में एलन मस्क को वो वीडियो भी दिखाए गए जिसमें हमास के आतंकी मासूम बच्चों की हत्या करके खुशियां मना रहे थे। इन्हें देखकर मस्क हैरान रह गए।

Image credits: Getty
Hindi

सबसे पहले इजराइल के इस शहर पहुंचे एलन मस्क

एलन मस्क सबसे पहले दक्षिण इजराइल के किबुत्ज पहुंचे। इस इलाके में हमास के आतंकियों ने सबसे ज्यादा आतंक मचाया था। इसके अलावा कफर अजा में भी हमास ने लोगों की हत्याएं की थीं।

Image credits: Getty
Hindi

Elon Musk 4 साल की बंधक लड़की से भी मिले

एलन मस्क ने 4 साल की लड़की अबीगैल एडन से भी मुलाकात की। बता दें कि अबीगैल के माता-पिता की हत्या के बाद हमास के आतंकियों ने उसे बंधक बना लिया था।

Image credits: Getty
Hindi

यहूदी समुदाय के सिक्योरिटी चीफ के परिवार से भी मिले Elon Musk

एलन मस्क यहूदी समुदाय के सिक्योरिटी चीफ ओफिर लिबस्टीन के घर भी पहुंचे। बता दें कि लिबस्टीन हमास के आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में मारे गए थे।

Image credits: Getty
Hindi

Elon Musk ने कहा-तमाम वीडियो देखकर बेहद दुखी हूं

एलन मस्क ने कहा कि वो उन तमाम वीडियो, तस्वीरों और पीड़ितों से मिलकर बेहद दुखी हैं, जो उन्हें पीएम नेतन्याहू ने दिखाई हैं।

Image credits: Getty
Hindi

ऐसे निर्दयी लोगों की हत्या के अलावा कोई सजा नहीं

मस्क ने कहा ऐसे निर्दयी लोगों को मारने के अलावा दूसरा कोई रास्ता नहीं, जो मासूम और बेगुनाहों की हत्या करते हैं। साथ ही नई पीढ़ी को हत्यारा बनने से रोकने पर जोर देना चाहिए।

Image credits: Getty
Hindi

एलन मस्क ने इजराइली राष्ट्रपति से कही ये बात

एलन मस्क ने इजराइली राष्ट्रपति इसाक हर्ज़ोग से भी मुलाकात की। उन्होंने कहा-मेरे लिए उन जगहों को देखना काफी मुश्किल भरा था, जहां लोगों की हत्या की गई और हत्यारे खुशी मना रहे थे।

Image credits: Getty
Hindi

7 अक्टूबर को हमास ने अचानक किया था इजराइल पर हमला

बता दें कि 7 अक्टूबर को हमास के हमले में इजराइल के 1200 निर्दोष नागरिक मारे गए थे, जबकि 250 लोगों को बंधक बना लिया गया था।

Image credits: Getty

पति ने पार की सारी हदें, सिंघानिया की बीवी ने बताया टॉर्चर का तरीका

शादियां शुरू होते ही उछला Gold, जानें आज क्या चल रहा सोने का Rate

आप में भी हैं ये चार गुण तो मिल जाएगी iPhone वाली कंपनी Apple में जॉब

थाईलैंड, श्रीलंका बाद अब इस देश में होगा भारतीयों का बिना वीजा Welcome