इजराइल दौरे में एलन मस्क को वो वीडियो भी दिखाए गए जिसमें हमास के आतंकी मासूम बच्चों की हत्या करके खुशियां मना रहे थे। इन्हें देखकर मस्क हैरान रह गए।
एलन मस्क सबसे पहले दक्षिण इजराइल के किबुत्ज पहुंचे। इस इलाके में हमास के आतंकियों ने सबसे ज्यादा आतंक मचाया था। इसके अलावा कफर अजा में भी हमास ने लोगों की हत्याएं की थीं।
एलन मस्क ने 4 साल की लड़की अबीगैल एडन से भी मुलाकात की। बता दें कि अबीगैल के माता-पिता की हत्या के बाद हमास के आतंकियों ने उसे बंधक बना लिया था।
एलन मस्क यहूदी समुदाय के सिक्योरिटी चीफ ओफिर लिबस्टीन के घर भी पहुंचे। बता दें कि लिबस्टीन हमास के आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में मारे गए थे।
एलन मस्क ने कहा कि वो उन तमाम वीडियो, तस्वीरों और पीड़ितों से मिलकर बेहद दुखी हैं, जो उन्हें पीएम नेतन्याहू ने दिखाई हैं।
मस्क ने कहा ऐसे निर्दयी लोगों को मारने के अलावा दूसरा कोई रास्ता नहीं, जो मासूम और बेगुनाहों की हत्या करते हैं। साथ ही नई पीढ़ी को हत्यारा बनने से रोकने पर जोर देना चाहिए।
एलन मस्क ने इजराइली राष्ट्रपति इसाक हर्ज़ोग से भी मुलाकात की। उन्होंने कहा-मेरे लिए उन जगहों को देखना काफी मुश्किल भरा था, जहां लोगों की हत्या की गई और हत्यारे खुशी मना रहे थे।
बता दें कि 7 अक्टूबर को हमास के हमले में इजराइल के 1200 निर्दोष नागरिक मारे गए थे, जबकि 250 लोगों को बंधक बना लिया गया था।