Hindi

शानदार स्पीड दमदार फीचर्स से लैस है अडानी की फेवरेट कार, कीमत 8 Cr

Hindi

अंबानी से आगे निकले अडानी

अडानी परिवार ने अंबानी परिवार से देश के सबसे अमीर परिवार होने का तमगा छीन लिया है। अडानी परिवार की अंबानी परिवार की संपत्ति से 1,47,100 करोड़ रुपए ज्यादा है।

Image credits: Twitter
Hindi

एक साल में 5,65,503 करोड़ रुपए का इजाफा

गौतम अडानी के परिवार की संपत्ति 11.62 लाख करोड़ है। बीते एक साल में उनकी संपत्ति में 95% का इजाफा हुआ है। यानी की एक साल में 5,65,503 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है।

Image credits: social media
Hindi

गौतम अडानी का कार कलेक्शन शानदार

अडानी के पास बेतहाशा दौलत होने के साथ-साथ कार कलेक्शन भी है। उनके कार कलेक्शन में Rolls Royce Ghost, BMW 7-Series, Audi Q7, Ferrari California शामिल है।

Image credits: social media
Hindi

Ferrari California

Ferrari California का एक्स शोरूम प्राइज 3.45 Cr है। इसमें 4297 CC का इंजन मिलता है। ये गाड़ी 9.52 kmpl का माइलेज देती है। इसकी टॉप स्पीड 310 KMPL है।

Image credits: Social Media X
Hindi

Audi Q7

Audi Q7 की कीमत 97.84 लाख रुपए है। इसमें 2995 CC का इंजन मिलता है। इस गाड़ी की टॉप स्पीड 250 kmph है। ये गाड़ी 11.2 kmpl का माइलेज  देती है।

Image credits: Social Media X
Hindi

BMW 7-Series

BMW 7-Series का एक्स शोरूम प्राइज 1.85 Cr रुपए है। ये गाड़ी डीजल और पेट्रोल वेरिएंट में उपलब्ध है। इसमें 2993 CC का इंजन है। इस गाड़ी की टॉप स्पीड 250 kmph है।

Image credits: Social Media X
Hindi

Rolls Royce Ghost

Rolls Royce Ghost की कीमत 7.95 Cr. की है। इसमें 6750 CC का इंजन है। इसकी टॉप स्पीड 250 KMPH है। ये गाड़ी 6.33 kmpl का माइलेज देती है।

Image credits: Social Media X

फिल्में ही नहीं दूध बेचकर करोड़ों कमाते हैं 7 एक्टर, 3 एक ही फैमिली से

शुगर कंपनी के शेयरों ने कराई निवेशकों की मौज, एक तो 8% उछला

11 लाख करोड़ का मालिक है ये शख्स, खाने पर खर्च करता है महज 265 रुपए

3 शेयर से शुरुआत, इस Formula ने वॉरेन बफेट को बनाया सबसे बड़ा इंवेस्टर