वॉरेन बफेट दुनिया के 6वें सबसे अमीर इंसान हैं। उनकी कंपनी बर्कशायर हैथवे का एपल, कोका-कोला समेत दुनिया की 41 कंपनियों में करीब 24 लाख करोड़ का इंवेस्टमेंट है।
वॉरेन बफेट पुरानी कार से चलते हैं। उनके पास 2014 से कैडिलैक XTS कार है। 2006 में कैडिलैक का ही DTS मॉडल था। 2001 में लिंकन टाउन कार ली, जिसके नंबर प्लेट पर'Thrifty' लिखवाया।
वॉरेन बफेट का कहना है कि 'मैं 1 साल में सिर्फ 3,500 मील यानी 5632.704 किमी ही गाड़ी चलाता हूं, इसलिए नई कार नहीं खरीदता हूं।' इस हिसाब से बफेट दिन में सिर्फ 15KM ही कार से चलते हैं
वॉरेन बफेट की ऐपल कंपनी में 5% हिस्सेदारी है लेकिन उनके पास आईफोन नहीं है। वह फ्लिप स्क्रीन वाला सैमसंग का SCH-U320 फोन चलाते थे। 2020 में टिम कुक ने उन्हें आईफोन 11 दिया था।
वॉरेन बफेट का अपना कोई हेयर स्टाइलिस्ट नहीं है। वह ऑफिस के पास ही एक दुकान पर बाल कटवाते हैं और इस पर सिर्फ 18 डॉलर खर्च करते हैं।
बफेट कस्टमाइज्ड इटैलियन सूट की बजाय चीन में बने सस्ते सूट पहनना पसंद करते हैं। एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पास सिर्फ 20 सूट हैं। सभी का डिजाइन चीनी मैडम ली ने बनाया है।
बफेट ने बताया कि सुबह मैकडॉनल्ड्स में ब्रेकफॉस्ट करते हैं। कोक और बर्गर खाते हैं। बफेट ने 2017 में बताया था कि खाने पर सिर्फ 3.17 डॉलर यानी 265 रुपए ही खर्च करते हैं।
वॉरेन बफेट ने एक इंटरव्यू में बताया कि खाना ऑर्डर करने के बाद सिर्फ कैश में ही पेमेंट करते हैं। उन्होंने बताया कि दिन में कम से कम 5 बार कोल्ड ड्रिंक्स पी जाते हैं।