Hindi

11 लाख करोड़ का मालिक है ये शख्स, खाने पर खर्च करता है महज 265 रुपए

Hindi

वॉरेन बफेट दुनिया के सबसे बड़े इन्वेस्टर

वॉरेन बफेट दुनिया के 6वें सबसे अमीर इंसान हैं। उनकी कंपनी बर्कशायर हैथवे का एपल, कोका-कोला समेत दुनिया की 41 कंपनियों में करीब 24 लाख करोड़ का इंवेस्टमेंट है।

Image credits: Getty
Hindi

वॉरेन बफेट पुरानी कार से चलते हैं

वॉरेन बफेट पुरानी कार से चलते हैं। उनके पास 2014 से कैडिलैक XTS कार है। 2006 में कैडिलैक का ही DTS मॉडल था। 2001 में लिंकन टाउन कार ली, जिसके नंबर प्लेट पर'Thrifty' लिखवाया।

Image credits: Getty
Hindi

वॉरेन बफेट नई कार क्यों नहीं लेते हैं

वॉरेन बफेट का कहना है कि 'मैं 1 साल में सिर्फ 3,500 मील यानी 5632.704 किमी ही गाड़ी चलाता हूं, इसलिए नई कार नहीं खरीदता हूं।' इस हिसाब से बफेट दिन में सिर्फ 15KM ही कार से चलते हैं

Image credits: Getty
Hindi

वॉरेन बफेट के पास कौन सा फोन

वॉरेन बफेट की ऐपल कंपनी में 5% हिस्सेदारी है लेकिन उनके पास आईफोन नहीं है। वह फ्लिप स्क्रीन वाला सैमसंग का SCH-U320 फोन चलाते थे। 2020 में टिम कुक ने उन्हें आईफोन 11 दिया था।

Image credits: Getty
Hindi

वॉरेन बफेट बाल कटवाने पर कितना खर्च करते हैं

वॉरेन बफेट का अपना कोई हेयर स्टाइलिस्ट नहीं है। वह ऑफिस के पास ही एक दुकान पर बाल कटवाते हैं और इस पर सिर्फ 18 डॉलर खर्च करते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

Warren Buffett के कपड़ों की कीमत

बफेट कस्टमाइज्ड इटैलियन सूट की बजाय चीन में बने सस्ते सूट पहनना पसंद करते हैं। एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पास सिर्फ 20 सूट हैं। सभी का डिजाइन चीनी मैडम ली ने बनाया है।

Image credits: Getty
Hindi

वॉरेन बफेट का खाने पर कितना खर्च

बफेट ने बताया कि सुबह मैकडॉनल्ड्स में ब्रेकफॉस्ट करते हैं। कोक और बर्गर खाते हैं। बफेट ने 2017 में बताया था कि खाने पर सिर्फ 3.17 डॉलर यानी 265 रुपए ही खर्च करते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

दिन में 5 बार कोल्ड ड्रिंक्स पीते हैं वॉरेन बफेट

वॉरेन बफेट ने एक इंटरव्यू में बताया कि खाना ऑर्डर करने के बाद सिर्फ कैश में ही पेमेंट करते हैं। उन्होंने बताया कि दिन में कम से कम 5 बार कोल्ड ड्रिंक्स पी जाते हैं।

Image credits: Getty

3 शेयर से शुरुआत, इस Formula ने वॉरेन बफेट को बनाया सबसे बड़ा इंवेस्टर

यूपी-बिहार में सोना सस्ता, जानें आज 24 कैरेट Gold की कीमत

खेलने-खाने की उम्र में 3600 Cr का मालिक है ये बंदा, जानें कितनी है Age

फ्राइडे को फायर बन सकते हैं 5 पेनी स्टॉक्स, कीमत 25 रुपए से भी कम