इंडो फॉर्म इक्विपमेंट के आईपीओ में पैसा लगाने का आज (गुरुवार) लास्ट डे है। ये इश्यू 31 दिसंबर को ओपन हुआ था और 2 जनवरी, 2025 को क्लोज हो रहा है।
2 जनवरी, 2025 को दोपहर 12 बजे तक Indo Farm का आईपीओ 96.61 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। सबसे ज्यादा NII कैटेगरी में 267.58 गुना बोलियां मिली हैं।
Indo Farm IPO को रिटेल कैटेगरी में 68.58 गुना और QIB कैटेगरी में अब तक 17.42 गुना बोलियां मिल चुकी हैं।
Indo Farm IPO का प्राइस बैंड 204 से 215 रुपए के बीच है। वहीं, इसके एक लॉट का साइज 69 शेयरों का है।
रिटेल निवेशकों को इंडो फार्म आईपीओ के मिनिमम एक लॉट के लिए 14,835 रुपए की बोली लगानी होगी। वहीं अधिकतम 13 लॉट यानी 897 शेयरों के लिए 1,92,855 रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा।
इंडो फॉर्म आईपीओ का अलॉटमेंट शुक्रवार 3 जनवरी को होगा। वहीं, 6 जनवरी को निवेशकों के डीमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। लिस्टिंग BSE-NSE पर मंगलवार 7 जनवरी को होगी।
लिस्टिंग से पहले ही इंडो फॉर्म आईपीओ का शेयर ग्रे मार्केट में 90 रुपए प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। यानी ये अपने इश्यू प्राइस से 42% ज्यादा है।
इस हिसाब से देखें तो अभी के लिहाज से इश्यू अपने अपर प्राइस बैंड यानी 215 रुपए से 90 रुपए प्लस मतलब 305 रुपए के आसपास लिस्ट हो सकता है।
शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें