Hindi

हर शेयर पर ₹90 का फायदा! लिस्टिंग से पहले जेबें भरने तैयार है ये Stock

Hindi

Indo Farm के IPO में पैसा लगाने का आखिरी मौका

इंडो फॉर्म इक्विपमेंट के आईपीओ में पैसा लगाने का आज (गुरुवार) लास्ट डे है। ये इश्यू 31 दिसंबर को ओपन हुआ था और 2 जनवरी, 2025 को क्लोज हो रहा है।

Image credits: Freepik@artpik
Hindi

2 जनवरी की दोपहर तक 96 गुना सब्सक्राइब हुआ इश्यू

2 जनवरी, 2025 को दोपहर 12 बजे तक Indo Farm का आईपीओ 96.61 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। सबसे ज्यादा NII कैटेगरी में 267.58 गुना बोलियां मिली हैं।

Image credits: Freepik@nathakornted
Hindi

रिटेल कैटेगरी में Indo Farm IPO 68 गुना सब्सक्राइब

Indo Farm IPO को रिटेल कैटेगरी में 68.58 गुना और QIB कैटेगरी में अब तक 17.42 गुना बोलियां मिल चुकी हैं।

Image credits: Freepik@poppet07
Hindi

कितना है Indo Farm IPO का प्राइस बैंड

Indo Farm IPO का प्राइस बैंड 204 से 215 रुपए के बीच है। वहीं, इसके एक लॉट का साइज 69 शेयरों का है।

Image credits: Freepik@ckybe
Hindi

1 लॉट के लिए लगानी होगी 14,835 रुपए की बोली

रिटेल निवेशकों को इंडो फार्म आईपीओ के मिनिमम एक लॉट के लिए 14,835 रुपए की बोली लगानी होगी। वहीं अधिकतम 13 लॉट यानी 897 शेयरों के लिए 1,92,855 रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा।

Image credits: Freepik
Hindi

कब होगा अलॉटमेंट और लिस्टिंग

इंडो फॉर्म आईपीओ का अलॉटमेंट शुक्रवार 3 जनवरी को होगा। वहीं, 6 जनवरी को निवेशकों के डीमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। लिस्टिंग BSE-NSE पर मंगलवार 7 जनवरी को होगी।

Image credits: Freepik
Hindi

लिस्टिंग से पहले ही 90 रुपए पहुंचा GMP

लिस्टिंग से पहले ही इंडो फॉर्म आईपीओ का शेयर ग्रे मार्केट में 90 रुपए प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। यानी ये अपने इश्यू प्राइस से 42% ज्यादा है।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

305 रुपए के आसपास हो सकती है लिस्टिंग

इस हिसाब से देखें तो अभी के लिहाज से इश्यू अपने अपर प्राइस बैंड यानी 215 रुपए से 90 रुपए प्लस मतलब 305 रुपए के आसपास लिस्ट हो सकता है।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

Disclaimer

शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें

Image credits: Freepik@zeeshanhaidersiyal05

10% उछला फाइनेंस कंपनी का शेयर, कमाई कराने में पीछे नहीं ये 10 Stocks

Loss से बचना है तो इस PSU स्टॉक से कर लें तौबा, वरना...

आज सोच-समझकर ही खरीदें सोना, आपके शहर में Gold इतना महंगा

इस छोटे से शेयर में छिपा खजाना! 1 साल में धांसू रिटर्न, अब तूफानी तेजी