ऑयल एंड गैस सेक्टर की PSU कंपनी Petronet LNG के शेयर गुरुवार, 2 जनवरी को फिसल गए हैं। बाजार खुलते ही इस शेयर में 5% से ज्यादा की गिरावट आई है।
पिछले क्लोजिंग 347 रु के बदले 2 जनवरी को पेट्रोनेट एलएनजी का शेयर 344 रुपए पर खुला और 327 रु के इंट्राडे लो पर पहुंचा। सुबह 11 बजे तक शेयर 6.36% गिरकर 325.50 रु पर ट्रेड कर रहा है।
पेट्रोनेट एलएनजी शेयरों में गिरावट के कई कारण हैं। पेट्रोलियम और नेचुरल गैस रेगुलेटरी बोर्ड (PNGRB) के नए मुद्दे और सिटी की बिकवाली की सिफारिश से शेयर में ज्यादा गिरावट आई है
PNGRB ने पेट्रोनेट एलएनजी के रीगैसिफिकेशन टैरिफ पर सवाल खड़े किए हैं। कंपनी ने अपने दहेज प्लांट से गैस रेट में इजाफा करके अच्छा मुनाफा कमाया लेकिन फायदा ग्राहकों को नहीं दिया।
PNGRB का कहना है कि पेट्रोनेट LNG ने रीगैस टैरिफ हर साल बढ़ाया और मुनाफा कमाया। आगे अगर रीगैसिफिकेशन टैरिफ PNGRB के दायरे में आया तो कंपनी के प्राइसिंग पावर पर असर पड़ेगा।
पेट्रोनेट LNG पर 3 महीने के लिए नेगेटिव कैटेलिस्ट वाच शुरू किया गया है। माना जा रहा रेगुलेटरी जोखिम और सिटी बिकवाली की सिफारिश की वजह से निवेशकों को इस शेयर से सावधानी बरतनी चाहिए।
PNGRB के दायरे में आने के बाद कंपनी के मुनाफे पर असर पड़ सकता है, जिससे शेयर नीचे जा सकता है। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सिटी ने इस शेयर को बेचने की सलाह दी है।
ब्रोकरेज फर्म CITI ने शेयर का टारगेट प्राइस 310 रुपए दिया है, जो इसके मौजूदा लेवल से करीब 10% तक कम है। ऐसे में फिलहाल के लिए निवेशकों को सावधानी रखने की सलाह दी गई है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।