Hindi

Loss से बचना है तो इस PSU स्टॉक से कर लें तौबा, वरना...

Hindi

PSU शेयर में गिरावट

ऑयल एंड गैस सेक्टर की PSU कंपनी Petronet LNG के शेयर गुरुवार, 2 जनवरी को फिसल गए हैं। बाजार खुलते ही इस शेयर में 5% से ज्यादा की गिरावट आई है।

Image credits: Freepik@creativaimages
Hindi

Petronet LNG Share Price

पिछले क्लोजिंग 347 रु के बदले 2 जनवरी को पेट्रोनेट एलएनजी का शेयर 344 रुपए पर खुला और 327 रु के इंट्राडे लो पर पहुंचा। सुबह 11 बजे तक शेयर 6.36% गिरकर 325.50 रु पर ट्रेड कर रहा है।

Image credits: Freepik@elef89
Hindi

Petronet LNG Share में गिरावट क्यों

पेट्रोनेट एलएनजी शेयरों में गिरावट के कई कारण हैं। पेट्रोलियम और नेचुरल गैस रेगुलेटरी बोर्ड (PNGRB) के नए मुद्दे और सिटी की बिकवाली की सिफारिश से शेयर में ज्यादा गिरावट आई है

Image credits: Freepik@megafilm
Hindi

पेट्रोनेट LNG शेयर पर सवाल

PNGRB ने पेट्रोनेट एलएनजी के रीगैसिफिकेशन टैरिफ पर सवाल खड़े किए हैं। कंपनी ने अपने दहेज प्लांट से गैस रेट में इजाफा करके अच्छा मुनाफा कमाया लेकिन फायदा ग्राहकों को नहीं दिया।

Image credits: Freepik@Zivlex
Hindi

पेट्रोनेट LNG पर क्या है खतरा

PNGRB का कहना है कि पेट्रोनेट LNG ने रीगैस टैरिफ हर साल बढ़ाया और मुनाफा कमाया। आगे अगर रीगैसिफिकेशन टैरिफ PNGRB के दायरे में आया तो कंपनी के प्राइसिंग पावर पर असर पड़ेगा।

Image credits: Freepik@falgunidhaly
Hindi

पेट्रोनेट LNG शेयर क्यों न खरीदें

पेट्रोनेट LNG पर 3 महीने के लिए नेगेटिव कैटेलिस्ट वाच शुरू किया गया है। माना जा रहा रेगुलेटरी जोखिम और सिटी बिकवाली की सिफारिश की वजह से निवेशकों को इस शेयर से सावधानी बरतनी चाहिए।

Image credits: Freepik@art-pik
Hindi

पेट्रोनेट LNG शेयर बेचने की सलाह क्यों

PNGRB के दायरे में आने के बाद कंपनी के मुनाफे पर असर पड़ सकता है, जिससे शेयर नीचे जा सकता है। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सिटी ने इस शेयर को बेचने की सलाह दी है।

Image credits: Freepik
Hindi

पेट्रोनेट LNG शेयर कितना नीचे आएगा

ब्रोकरेज फर्म CITI ने शेयर का टारगेट प्राइस 310 रुपए दिया है, जो इसके मौजूदा लेवल से करीब 10% तक कम है। ऐसे में फिलहाल के लिए निवेशकों को सावधानी रखने की सलाह दी गई है।

Image credits: Freepik
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@mockupdaddy-com

आज सोच-समझकर ही खरीदें सोना, आपके शहर में Gold इतना महंगा

इस छोटे से शेयर में छिपा खजाना! 1 साल में धांसू रिटर्न, अब तूफानी तेजी

Tata Group के इस शेयर से हो जाओ दूर, वरना नए साल में लग सकता है फटका!

2025: नए साल के पहले ही दिन पैसा डुबोने वाले 10 शेयर, एक तो 6% टूटा