पोर्टफोलियो में है IndusInd Bank का शेयर, जानें HOLD करें या SELL
Hindi

पोर्टफोलियो में है IndusInd Bank का शेयर, जानें HOLD करें या SELL

IndusInd Bank को लेकर क्या है अपडेट
Hindi

IndusInd Bank को लेकर क्या है अपडेट

रिजर्व बैंक ने इंडसइंड बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO सुमंत कठपालिया के री-अप्वाइंटमेंट को मंजूरी दे दी है। उनका कार्यकाल 23 मार्च 2026 तक 1 साल के लिए बढ़ा दिया गया है।

Image credits: Freepik@elef89
IndusInd Bank Share : गिरावट क्यों
Hindi

IndusInd Bank Share : गिरावट क्यों

सुमंत कठपालिया का कार्यकाल बैंक ने तीन साल बढ़ाने की मांग की थी लेकिन आरबीआई ने 1 साल ही बढ़ाया। इसके बाद से ही इस शेयर में गिरावट है।

Image credits: Freepik@freelancerparvej
IndusInd Bank Share Price
Hindi

IndusInd Bank Share Price

सोमवार को इंडसइंड बैंक का शेयर शुरुआती कारोबार में 4-5% टूटकर 900 रुपए के नीचे पहुंच गया, जो इसका नया 52 वीक लो है।

Image credits: Freepik@JJgfx
Hindi

IndusInd Bank Share Buy or Sell

इंडसइंड बैंक को लेकर ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म बुलिश हैं। Jefferies ने इस पर बाय रेटिंग मेंटेन किया है। हालांकि, इसका टारगेट प्राइस 1,200 रुपए से घटाकर 1,080 रुपए कर दिया है।

Image credits: Freepik@DoYoNo
Hindi

IndusInd Bank Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म CITI ने भी इंडसइंड शेयर को बाय रेटिंग मेंटेन करते हुए इसका टारगेट प्राइस 1,378 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 50% ज्यादा है।

Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi

इंडसइंड बैंक शेयर पर खरीद की सलाह

ब्रोकरेज फर्म Bernstein ने भी इंडसइंड पर आउटपरफॉर्म रेटिंग देते हुए टारगेट 1,300 रुपए दिया है। Macquarie ने भी आउटपरफॉर् रेटिंग देते हुए टारगेट प्राइस 1,210 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik@pvproductions
Hindi

इंडसइंड बैंक शेयर बेचने की सलाह

ग्लोबल ब्रोकरेज ऐनालिस्ट UBS और BoFA ने इंडसइंड बैंक के नए अपडेट के बाद रेटिंग डाउनग्रेड करते हुए सेल की रेटिंग दी है। इसका टारगेट घटाकर 850 रुपए कर दिया है।

Image credits: Freepik
Hindi

IndusInd Bank Share : क्या है ब्रोकरेज की सलाह

ब्रोकरेज यूबीएस और BoFA का कहना है कि इंडसइंड बैंक में 1 साल के लिए एक्सटेंशन शॉर्ट टर्म में बैंक के कामकाज और आउटलुक को प्रभावित कर सकता है, जिससे ग्रोथ घट सकता है।

Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi

IndusInd Bank Share 52 Week H/L

इंडसइंड बैंक के शेयर का 52 वीक हाई लेवल 1,576 रुपए है। 900 के करीब पहुंचकर शेयर ने नया लो लेवल बनाया है।

Image credits: Freepik@Tenso
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Getty

होली से पहले सोने ने करा दी मौज! आज इतना सस्ता हो गया Gold, देखें रेट

होली से पहले शुभ बनेगा सोमवार! इन 9 शेयरों पर खेलें दांव

Holi से पहले खरीदना है Gold, जान लें हफ्तेभर में कितना महंगा हुआ सोना

रियल एस्टेट से खूब सारा पैसा छाप रहे 10 हीरो-हिरोइन और क्रिकेटर, देखें लिस्ट