बर्बादी के बाद भी 30% रिटर्न का दम! बैंकिंग शेयर पर क्या बोले EXPERT
Business News Mar 13 2025
Author: Ganesh Mishra Image Credits:freepik
Hindi
52 वीक हाइएस्ट लेवल से 64% तक टूटा Indusind Bank
प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज बैंक IndusInd Bank का स्टॉक पिछले कुछ दिनों में जबर्दस्त टूटा है। स्टॉक अपने 52 वीक हाइएस्ट लेवल से 64% तक टूट चुका है।
Image credits: freepik@jannoon028
Hindi
गिरावट के बावजूद ब्रोकरेज फर्म ने दी पॉजिटिव रेटिंग
शेयर में इतनी बड़ी गिरावट के बाद भी ब्रोकरेज फर्म CLSA ने स्टॉक को लेकर अपनी ओवरवेट रेटिंग बनाए रखी है।
Image credits: freepik
Hindi
मौजूदा लेवल से 30% उछल सकता है Indusind Bank
ब्रोकरेज फर्म CLSA ने IndusInd Bank के शेयर का टारगेट 1300 से घटाकर 900 कर दिया है। लेकिन ये बुधवार को बंद भाव से अब भी 30% ज्यादा है।
Image credits: freepik
Hindi
क्यों आई IndusInd Bank के शेयर में गिरावट
बैंक ने 10 मार्च को एक्सचेंज फाइलिंग में ऐसी जानकारी दी, जिसके बाद स्टॉक पर निवेशकों का भरोसा टूट गया। बैंक ने बताया कि उसकी इंटर्नल प्रॉसेस की जांच में कुछ गड़बड़ियां पाई गई हैं।
Image credits: Social media
Hindi
आंतरिक सौदों से जुड़ी हो सकती है गड़बड़ी
IndusInd Bank की ओर से कहा गया- ये दिक्कतें डेरिवेटिव पोर्टफोलियो या फॉरेक्स डिपॉजिट और उधारी को हेज (सुरक्षित) करने के लिए किए गए आंतरिक सौदों से जुड़ी हो सकती हैं।
Image credits: freepik
Hindi
ये गड़बड़ी बैंक की कुल संपत्ति का 2.35%
इतना ही नहीं बैंक के मैनेजमेंट ने बताया कि ये गड़बड़ी बैंक की कुल संपत्ति का 2.35% यानी करीब 1577 करोड़ रुपए के आसपास हो सकती है।
Image credits: freepik
Hindi
RBI ने इंडसइंड बैंक के सीईओ को कार्यकाल भी सिर्फ 1 साल बढ़ाया
इसके अलावा रिजर्व बैंक ने IndusInd Bank के सीईओ सुमंत कठपालिया का कार्यकाल तीन साल की जगह सिर्फ एक साल बढ़ाने का आदेश दिया है। इससे भी नेगेटिव असर पड़ा।
Image credits: freepik
Hindi
लॉन्गटर्म में अच्छा मुनाफा दे सकता है Indusind bank का शेयर
ब्रोकरेज फर्म CLSA को यकीन है कि समय के साथ बैंक के फंडामेंटल्स मजबूत हो जाएंगे। इससे इसमें किया गया निवेश लॉन्गटर्म में अच्छा मुनाफा दे सकता है।