Hindi

एक टिकट से कितना प्रॉफिट कमाता है Railway? जानें चौंकाने वाला Facts

Hindi

भारतीय रेलवे की कितनी कमाई

दुनिया का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क भारतीय रेलवे में हर दिन करोड़ों की संख्या में पैसेंजर्स सफर करते हैं।इससे रोजाना करोड़ों की कमाई होती है। रेलवे टिकट से ज्यादा माल धुलाई से कमाता है

Image credits: Freepik
Hindi

ट्रेन से एक दिन में कितने लोग सफर करते हैं

एक अनुमान के अनुसार, भारतीय रेलवे में हर दिन करीब 2.5 करोड़ लोग सफर करते हैं। इससे रेलवे की अच्छी-खासी कमाई होती है। प्रीमियम ट्रेनों से भी मोटा पैसा आता है।

Image credits: Pexels
Hindi

रेलवे की एक दिन की कमाई कितनी है

2021-22 में जारी वाणिज्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, रेलवे रोजाना 400 करोड़ का रेवेन्यू जनरेट करता है। इसमें बड़ा हिस्सा  टिकट का होता है। माल ढुलाई की कमाई भी जोड़ा जाता है।

Image credits: Pexels
Hindi

रेलवे कहां-कहां पैसा खर्च करता है

ट्रेन को चलाने में रेलवे को काफी खर्चा करना पड़ता है। ट्रेन फ्यूल, स्टाफ सैलरी, मेंटेनेंस, इंफ्रास्ट्रक्चर पर खूब खर्च किया जाता है। जिसकी भरपाई ट्रेन टिकट से की जाती है।

Image credits: Freepik
Hindi

ट्रेन टिकट पर क्या-क्या चार्ज लेता है रेलवे

ट्रेन टिकट पर यात्रियों से सर्विस चार्ज, इंफ्रास्ट्रक्चर, मेंटिनेंस, सुरक्षा जैसे खर्चे लिए जाते हैं। एक टिकट से रेलवे की कमाई ट्रेन के प्रकार, दूरी, पैसेंजर्स संख्या पर डिपेंड।

Image credits: Pexels
Hindi

एक टिकट पर कितना कमाता है रेलवे

अनुमान के मुताबिक, एक साधारण मेल या एक्सप्रेस के प्रति टिकट से रेलवे की 40-50 रुपए कमाई होती है। प्रीमियम ट्रेन जैसे राजधानी, शताब्दी वंदे भारत से प्रति टिकट पर 100-500 रु तक कमाई।

Image credits: Our own
Hindi

ट्रेन का टिकट कैंसल करने पर रेलवे की कितनी कमाई

रेलवे नियमों के अनुसार, RAC या वेटिंग टिकट कैंसल करने पर 60 रुपए, कंफर्म टिकट 48 घंटे पहले कैंसल करने पर फर्स्ट AC-240, सेकेंड एसी-200 रु, थर्ड एसी में 180 रुपए काटे जाते हैं।

Image credits: Freepik

Holi पर भी रिवर्स गियर में बाजार, इन 10 Stock ने तो कहीं का न छोड़ा

पोर्टफोलियो में नहीं रखा यह Power Stock तो क्या रखा, जल्द छापेगा पैसा!

होली से पहले पिद्दी शेयर का कमाल! एक ही दिन में 20% उछल मचाया धमाल

क्या ट्रेन में होली खेल सकते हैं? जान लें रेलवे का नियम