PPF में लगा रहे हैं पैसा तो 8 बातों का रखें ख्याल, नहीं होगी परेशानी
Business News Jan 06 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Freepik
Hindi
1. PPF क्या है
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) लॉन्ग टर्म स्कीम है। इसमें शानदार रिटर्न मिलता है। इसमें निवेश कर आप टैक्स छूट के साथ ही साथ कंपाउंडिंग ब्याज दर का फायदा उठा सकते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
2. पीपीएफ कितने साल की स्कीम है
पीपीएफ 15 साल की स्कीम है। जिसे बाद में पांच-पांच साल के लिए आगे बढ़ाया जा सकता है।
Image credits: Getty
Hindi
3. पीपीएफ में कौन पैसे लगा सकता है
पीपीएफ स्कीम में कोई भी पैसा लगा सकता है। जिनके पास EPF खाता है, वे भी पीपीएफ अकाउंट खोल सकते हैं। किसी बैंक या पोस्ट ऑफिस से ये खाता खुलवाया जा सकता है।
Image credits: Getty
Hindi
4. पीपीएफ पर कितना ब्याज मिलता है
पीपीएफ की ब्याज दर हर तिमाही के आधार पर सरकार तय करती है। फिलहाल वर्तमान में जमा राशि पर 7.1 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है।
Image credits: Freepik
Hindi
5. पीपीएफ पर पूरा ब्याज का लाभ कैसे मिलेगा
पीपीएफ खाते में एक साल में 500 से लेकर 1.50 लाख रु. तक निवेश कर सकते हैं। अगर ब्याज का पूरा लाभ पाना चाहते हैं तो हर महीने की 5 तारीख से पहले खाते में पैसा डाल दें।
Image credits: Getty
Hindi
6. पीपीएफ में कितने खाते खोल सकते हैं
एक खाताधारक सिर्फ एक ही पीपीएफ अकाउंट खोल सकता है। अगर पोस्ट ऑफिस या किसी बैंक में पीपीएफ खाता खोला है तो दूसरी जगह इस खाते को नहीं खोल सकते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
7. क्या पीपीएफ में नॉमिनेशन जरूरी है
PPF नियमों के अनुसार, हर खाताधारक को नॉमिनेशन की प्रक्रिया परूी करनी है। खाता खोलने फॉर्म-A और नॉमिनेशन की प्रक्रिया पूरा कर फॉर्म-B भरना है ताकि मृत्यु होने पर राशि क्लेम हो जाए।
Image credits: Getty
Hindi
8. क्या पीपीएफ खाता कभी भी बंद कर सकते हैं
पीपीएफ खाते को बंद करने के लिए कम से कम 5 साल का वक्त पूरा होना चाहिए। किसी इमरजेंसी में ही खाता बंद कर सकते हैं। खाता बंद करने से पहले कारण का लीगल डॉक्यूमेंट दिखाना होगा।