इजराइल-हमास युद्ध के बीच दुनियाभर के शेयर बाजार सहमे हुए हैं। इसका असर भारतीय स्टॉक मार्केट पर भी दिख रहा है।
यही वजह है कि पिछले 6 दिनों में निवेशकों के 20 लाख करोड़ रुपए डूब चुके हैं। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है।
गुरुवार को आई शुरुआती गिरावट में ही निवेशकों की संपत्ति 5.50 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा कम हो गई।
बुधवार को BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 309.22 लाख करोड़ रुपये था, जो गुरुवार सुबह तक 5.54 लाख करोड़ रुपये घटकर 303.68 लाख करोड़ रुपये रह गया।
फिलहाल BSE सेंसेक्स 800 अंकों की गिरावट के साथ 63,244 के स्तर पर आ गया है। वहीं, निफ्टी 250 अंकों की गिरावट के साथ 18,872 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है।
शुरुआती कारोबार में सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों पर नजर डालें तो Tech Mahindra, UPL, M&M, Bajaj Finserv और Bajaj Finance हैं।
वहीं गिरे हुए बाजार में भी एक शेयर ऐसा है, जो हरे निशान पर ट्रेड कर रहा है। Axis Bank के शेयर में फिलहाल 0.30 प्रतिशत की तेजी है और ये 958 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।
मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि ग्लोबल उथल-पुथल की वजह से बैंकिंग और IT शेयरों में गिरावट आई है। वैश्विक उथल-पुथल को देखते हुए निवेशक अपना इक्विटी रिस्क कम कर रहे हैं।