13 जनवरी से लेकर 17 जनवरी तक एक-दो नहीं बल्कि 5 नए आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहे हैं। इनमें एक मेनबोर्ड और 4 SME आईपीओ हैं। 8 आईपीओ की बाजार में लिस्टिंग बई होगी।
लक्ष्मी डेंटल का आईपीओ सोमवार, 13 जनवरी को खुलेगा और 15 जनवरी को बंद होगा। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 407-428 रुपए है। रिटेल इंवेस्टर्स के लिए मिनिमम लॉट साइज 33 शेयर का है।
इस आईपीओ का अलॉटमेंट 16 जनवरी को होगा और इसकी लिस्टिंग 20 जनवरी को हो सकती है। यह मेनबोर्ड आईपीओ BSE और NSE दोनों जगहों पर लिस्ट होगा।
काबरा ज्वेल्स लिमिटेड का SME इश्यू 15 जनवरी से 17 जनवरी तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इसकी लिस्टिंग 22 जनवरी को बाजार में हो सकती है। कंपनी का 40 करोड़ जुटाने का लक्ष्य है।
रिखव सिक्योरिटीज आईपीओ भी 15 जनवरी को खुल रहा है। इसमें 17 जनवरी तक बिड लगाई जा सकेगी। कंपनी इस आईपीओ से 88.82 करोड़ रुपए जुटाएगी। इसकी लिस्टिंग 22 जनवरी को BSE पर होगी।
लैंड इमिग्रेशन कंसल्टेंट्स लिमिटेड आईपीओ 16 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने जा रहा है। इसमें 20 जनवरी तक अप्लाई कर सकते हैं।
ईएमए पार्टनर्स इंडिया लिमिटेड का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 17 जनवरी को खुल जाएगा। इसकी लास्ट डेट 21 जनवरी है।
नए हफ्ते में 8 IPO की लिस्टिंग होगी। इनमें Quadrant Future Tek Ltd, Capital Infra Trust InvIT, Standard Glass Lining Technology Ltd जैसे आईपीओ हैं।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।