Hindi

खूब सारा पैसा कमाने का गोल्‍डन चांस! मंडे से खुल रहे 5 IPO

Hindi

13 जनवरी से खुलने जा रहे नए IPO

13 जनवरी से लेकर 17 जनवरी तक एक-दो नहीं बल्कि 5 नए आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहे हैं। इनमें एक मेनबोर्ड और 4 SME आईपीओ हैं। 8 आईपीओ की बाजार में लिस्टिंग बई होगी।

Image credits: Freepik
Hindi

Laxmi Dental IPO

लक्ष्मी डेंटल का आईपीओ सोमवार, 13 जनवरी को खुलेगा और 15 जनवरी को बंद होगा। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 407-428 रुपए है। रिटेल इंवेस्टर्स के लिए मिनिमम लॉट साइज 33 शेयर का है।

Image credits: Getty
Hindi

लक्ष्मी डेंटल आईपीओ की लिस्टिंग

इस आईपीओ का अलॉटमेंट 16 जनवरी को होगा और इसकी लिस्टिंग 20 जनवरी को हो सकती है। यह मेनबोर्ड आईपीओ BSE और NSE दोनों जगहों पर लिस्ट होगा।

Image credits: Getty
Hindi

Kabra Jewels Ltd IPO

काबरा ज्वेल्स लिमिटेड का SME इश्यू 15 जनवरी से 17 जनवरी तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इसकी लिस्टिंग 22 जनवरी को बाजार में हो सकती है। कंपनी का 40 करोड़ जुटाने का लक्ष्य है।

Image credits: Freepik
Hindi

Rikhav Securities Ltd IPO

रिखव सिक्योरिटीज आईपीओ भी 15 जनवरी को खुल रहा है। इसमें 17 जनवरी तक बिड लगाई जा सकेगी। कंपनी इस आईपीओ से 88.82 करोड़ रुपए जुटाएगी। इसकी लिस्टिंग 22 जनवरी को BSE पर होगी।

Image credits: Freepik@shamira
Hindi

Land Immigration IPO

लैंड इमिग्रेशन कंसल्टेंट्स लिमिटेड आईपीओ 16 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने जा रहा है। इसमें 20 जनवरी तक अप्लाई कर सकते हैं।

Image credits: Freepik@ImageSeller
Hindi

EMA Partners IPO

ईएमए पार्टनर्स इंडिया लिमिटेड का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 17 जनवरी को खुल जाएगा। इसकी लास्ट डेट 21 जनवरी है।

Image credits: Freepik@chamithamalkagraphics
Hindi

इन IPOs की होगी लिस्टिंग

नए हफ्ते में 8 IPO की लिस्टिंग होगी। इनमें Quadrant Future Tek Ltd, Capital Infra Trust InvIT, Standard Glass Lining Technology Ltd जैसे आईपीओ हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@vladislavgrohin

हिट फॉर्मूला अपनाएं, चार लाख तक Income Tax टैक्स बचाएं, जानें कैसे

कम लगाएं, ज्यादा कमाएं...इन 7 शेयर में मौका है मौका!

दवा कंपनी ने दबाकर दिया रिटर्न, सालभर पहले 6 रुपए का शेयर, अब इतना हुआ

कहीं आप भी तो नहीं बना रहे आज Gold खरीदने का मूड? पहले जान लें नए रेट