भारतीय रेलवे ने एक RTI के जवाब में बताया कि वेटिंग लिस्ट के कैंसिल टिकटों से साल 2021, 2022 और 2023 में कुल 1,229.85 करोड़ रुपए की कमाई हुई है।
जनवरी 2024 में कुल 45.86 लाख ट्रेन टिकट कैंसिल किए गए। इस महीने में ही भारतीय रेलवे को टिकट कैंसिल करने से 43 करोड़ की कमाई हुई।
2021 में वेटिंग लिस्ट के 2.53 करोड़ टिकट कैंसिल किए जिससे रेलवे ने 242.68 करोड़ रुपए कमाए। वहीं 2022 में 4.5 टिकट कैंसिल हुए, जिससे 439.16 करोड़ रुपए रेलवे की झोली में आए।
2023 में कुल 5.26 करोड़ ट्रेन टिकट कैंसिल किए गए। जिससे रेलवे को 505 करोड़ की कमाई हुई। दिवाली के समय 5-12 नवंबर 2023 तक 96.18 लाख टिकट कैंसिल हुए, जिससे 10.37 करोड़ आए।
द हिंदू की रिपोर्ट के अनुसार,मध्यप्रदेश के RTI एक्टिविस्ट डॉ. विवेक पांडे ने RTI के जरिए इसका जवाब मांगा था। जिसमें पता चला कि टिकट कैंसिल से रेलवे कितना कमाई करता है।
IRCTC के अनुसार, RAC या वेटिंग लिस्ट का टिकट कैंसल करने पर 60 रुपए रिफंड से काटे जाते हैं। कंफर्म ई-टिकट ट्रेन शेड्यूल के 48 घंटे पहले कैंसल करने पर 60 से 240 रुपए तक काटे जाते हैं
अगर ट्रेन का कंफर्म टिकट ट्रेन की टाइमिंग से 48 से 12 घंटे के अंदर कैंसिल किया जाता है तो टिकट का 25 प्रतिशत हिस्सा कटकर रिफंड आता है।