Business News

टिकट कैंसिल होने से ही करोड़ों कमाता है Railways, हैरान कर देगा आंकड़ा

Image credits: Social media

ट्रेन टिकट कैंसिल करने से रेलवे की कमाई

भारतीय रेलवे ने एक RTI के जवाब में बताया कि वेटिंग लिस्ट के कैंसिल टिकटों से साल 2021, 2022 और 2023 में कुल 1,229.85 करोड़ रुपए की कमाई हुई है।

Image credits: Our own

साल 2024 में कैंसिल टिकट से रेलवे का मुनाफा

जनवरी 2024 में कुल 45.86 लाख ट्रेन टिकट कैंसिल किए गए। इस महीने में ही भारतीय रेलवे को टिकट कैंसिल करने से 43 करोड़ की कमाई हुई।

Image credits: Social media

कब कितने टिकट हुए कैंसिल

2021 में वेटिंग लिस्ट के 2.53 करोड़ टिकट कैंसिल किए जिससे रेलवे ने 242.68 करोड़ रुपए कमाए। वहीं 2022 में 4.5 टिकट कैंसिल हुए, जिससे 439.16 करोड़ रुपए रेलवे की झोली में आए।

Image credits: social media

साल 2023 में कितने रेलवे टिकट कैंसिल हुए

2023 में कुल 5.26 करोड़ ट्रेन टिकट कैंसिल किए गए। जिससे रेलवे को 505 करोड़ की कमाई हुई। दिवाली के समय 5-12 नवंबर 2023 तक 96.18 लाख टिकट कैंसिल हुए, जिससे 10.37 करोड़ आए।

Image credits: social media

भारतीय रेलवे की कमाई के लिए RTI

द हिंदू की रिपोर्ट के अनुसार,मध्यप्रदेश के RTI एक्टिविस्ट डॉ. विवेक पांडे ने RTI के जरिए इसका जवाब मांगा था। जिसमें पता चला कि टिकट कैंसिल से रेलवे कितना कमाई करता है।

Image credits: Pexels

ट्रेन टिकट कैंसलेशन का नियम क्या है

IRCTC के अनुसार, RAC या वेटिंग लिस्ट का टिकट कैंसल करने पर 60 रुपए रिफंड से काटे जाते हैं। कंफर्म ई-टिकट ट्रेन शेड्यूल के 48 घंटे पहले कैंसल करने पर 60 से 240 रुपए तक काटे जाते हैं

Image credits: Wikipedia

अगर कंफर्म टिकट ट्रेन से पहले कैंसिल करें तो

अगर ट्रेन का कंफर्म टिकट ट्रेन की टाइमिंग से 48 से 12 घंटे के अंदर कैंसिल किया जाता है तो टिकट का 25 प्रतिशत हिस्सा कटकर रिफंड आता है।

Image credits: instagram