Hindi

एफडी से कितनी अलग Green FD, जानें इसमें पैसा लगाने के फायदे

Hindi

ग्रीन एफडी क्या होती है

पर्यावरण के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए इस सेक्टर में निवेश की जरूरत बढ़ रही है। ग्रीन FD का कॉन्सेप्ट इसी से आया है। ग्रीन एफडी में लगाया गया पैसा पर्यावरण को बचाने के काम आता है

Image credits: freepik
Hindi

ग्रीन एफडी में निवेश की रकम क्या होती है

Green FD में जमा होने वाली रकम उन प्रोजेक्ट्स में निवेश की जाती है, जो पर्यवरण की सुरक्षा के लिए काम करते हैं। इसे एक तरह से इंवेस्टमेंट विद अ पर्पज भी माना जा सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

एफडी और ग्रीन एफडी में अंतर

सामान्य FD में बैंक राशि तय समय के लिए जमा करते हैं। ग्रीन एफडी में कमिटमेंट करते हैं कि आपका पैसा पर्यावरण से जुड़े कामों में लगाया जाएगा। जैसे- सोलर पावर प्लांट, प्रदूषण रिडक्शन।

Image credits: Getty
Hindi

ग्रीन एफडी में कौन निवेश करता है

ग्रीन एफडी में कोई भी निवेश कर सकता है। इंडिविजुअल से लेकर प्रोपाइटरशिप और क्लब, एनजीओ तक इसमें पैसा लगा सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

ग्रीन एफडी में निवेश से क्या फायदा

ग्रीन एफडी में आपका पैसा पर्यावरण वाले प्रोजेक्ट्स में लगाया जाता है। इससे आपके पोर्टफोलियो को डायवर्सिफिकेशन देखने को मिलता है और पैसे निवेश भी होते रहते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

ग्रीन एफडी में कितना रिटर्न मिलता है

सामान्य एफडी की तरह ग्रीन एफडी भी काम करता है। आपको पर्यावरण में काम करने के लिए सैटिस्फैक्शन तो मिलता ही है। इसमें सामान्य एफडी की तरह ही रिटर्न भी मिलता है।

Image Credits: Freepik