भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी का 'एंटीलिया' दुनिया का दूसरा और भारत का सबसे महंगा घर है।
इस आलीशान घर की कीमत 2 बिलियन डॉलर यानी करीब 16400 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है। क्या आप जानते हैं कि इस लग्जरी घर को बनाने के पीछे आखिर किसका दिमाग है?
मुकेश अंबानी के एंटीलिया को दुनिया की मशहूर आर्किटेक्चरल फर्म पर्किन्स एंड विल ने डिजाइन किया है। ये 8 रिक्टर स्केल भूकंप को भी आसानी से झेल सकता है।
वहीं, एंटीलिया के कंस्ट्रक्शन का काम ऑस्ट्रेलिया स्थित फर्म Leighton Asia द्वारा किया गया है।
27 मंजिला बिल्डिंग एंटीलिया मुंबई के अल्टामाउंट रोड पर स्थित है। ये घर 4 लाख स्क्वेयर फीट में फैला हुआ है।
एंटीलिया में 600 लोगों का स्टॉफ 24 घंटे मौजूद रहता है। इसमें माली, बिजली मिस्त्री, सिक्योरिटी गार्ड, प्लंबर, ड्राइवर और कुक से लेकर सर्वेंट तक शामिल हैं।
एंटीलिया के 6th पर एक गैराज है, जिसमें करीब 168 कारें एक साथ पार्क की जा सकती हैं। इन कारों की सर्विस के लिए 7वें माले पर सर्विस स्टेशन भी बनाया गया है।
एंटीलिया में 9 एलिवेटर मौजूद हैं, जिनसे किसी भी फ्लोर पर चंद मिनटों में पहुंचा जा सकता है। वैसे, एंटीलिया भले 27 मंजिल है, लेकिन इसकी ऊंचाई करीब 40 फ्लोर जितनी है।
एंटीलिया के 8वें फ्लोर पर 50 सीटर मिनी होम थिएटर भी है। दरअसल, मुकेश अंबानी को फिल्मों का बड़ा शौक है। वो रात को ऑफिस से आने के बाद मूवी देखे बिना नहीं सोते।