Hindi

जब नीता अंबानी ने घटाया 18 Kg वजन, जानें क्यों 60 साल में भी इतनी Fit

Hindi

60 साल की उम्र में भी बेहद फिट हैं नीता अंबानी

रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी 60 साल की उम्र में भी बेहद फिट हैं। उनकी फिटनेस का राज एक हेल्दी लाइफस्टाइल है।

Image credits: Wikipedia
Hindi

बेटे की ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी के दौरान नीता ने घटाया था 18 Kg वेट

वैसे, कम ही लोग जानते होंगे कि नीता अंबानी ने बेटे अनंत की ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी के दौरान अपना वजन 18 किलो तक घटाया था।

Image credits: Social media
Hindi

अनंत के ट्रांसफॉर्मेशन के वक्त नीता ने अपनाया खास डाइट प्लान

रिपोर्ट्स के मुताबिक, नीता अंबानी बेटे अनंत अंबानी के ट्रांसफॉर्मेशन के वक्त हमेशा उनके साथ खड़ी रहीं। इस दौरान नीता अंबानी ने सिंपल और इफेक्टिव डाइट और फिटनेस प्लान अपनाया।

Image credits: Social media
Hindi

सिंपल डाइट और फिटनेस प्लान के जरिये नीता ने घटाया वजन

नीता अंबानी ने सिंपल डाइट और फिटनेस प्लान के जरिये बिना किसी कठिन वर्कआउट रुटीन के अपना वजन 18 किलो तक कम किया।

Image credits: Social media
Hindi

नीता अंबानी को वजन घटाने की मोटिवेशन बेटे अनंत से मिली

नीता अंबानी के मुताबिक, उन्हें वजन घटाने की पहली मोटिवेशन खुद बेटे अनंत से मिली। अनंत के मोटापे और अस्थमा के लिए बार-बार स्टेरॉयड ट्रीटमेंट की जरूरत पड़ती थी।

Image credits: Social media
Hindi

अनंत को हेल्दी डाइट अपनाने में भी नीता ने दिया पूरा साथ

ऐसे में नीता अंबानी ने बेटे की हेल्थ को ध्यान में रखते हुए अनंत को हेल्दी डाइट अपनाने में उनका पूरा साथ दिया।

Image credits: Social media
Hindi

अनंत के साथ खुद भी डाइटिंग करने लगीं नीता अंबानी

नीता अंबानी के मुताबिक, एक बच्चा वही करता है जो उसकी मां करती है। मैं उसे अकेले डाइटिंग पर नहीं देख सकती थी, इसलिए मैं भी अनंत के साथ डाइटिंग करने लगी।

Image credits: Social media
Hindi

नीता अंबानी ने ताजे फल और सब्जियों पर किया फोकस

नीता अंबानी के डाइटरी ट्रांसफॉर्मेशन की शुरुआत खाने में ताजे फल और सब्जियों पर ज्यादा फोकस के साथ हुई। बिजी शेड्यूल के बावजूद वे पूरे दिन रेगुलर और बैलेंस मील पर फोकस करती थीं।

Image credits: Social media
Hindi

नीता के खाने में शामिल था गुजराती सूप और हरी पत्तेदार सब्जियां

नीता अंबानी की डाइट में ट्रेडिशनल गुजराती सूप और हरी पत्तेदार सब्जियां भी शामिल होती थीं। वहीं, डिनर में वे दालों से बना घर का खाना, रोटी और दाल खाती थीं।

Image credits: Social media
Hindi

खुद को फिट रखने नीता ने डांस और योगा भी किया

डाइट में बदलाव के अलावा नीता अंबानी ने खुद को फिट रखने के लिए अपने डेली रुटीन में भरतनाट्यम और योगा को भी शामिल किया।

Image Credits: Social media