Indian Railway Finance Corp ने एक्सचेंज पर बताया कि रेल मंत्रालय की स्कीम के तहत 700 करोड़ की फाइनेंस लीज दी है। मंगलवार को शेयर बढ़त के साथ 152.25 रुपए पर बंद।
Image credits: Freepik@dudedsgn
Hindi
2. Bharti Airtel
भारती एयरटेल ने टाटाप्ले के अधिग्रहण पर विचार कर रही कंपनी की मीडिया रिपोर्ट्स को लेकर सफाई दी है और इन खबरों का खंडन किया है। मंगलवार को शेयर 1,657 रुपए पर बंद हुआ।
Image credits: Getty
Hindi
3. Dr Reddy's Laboratories
कंपनी ने जानकारी दी कि उसकी सब्सिडियरी Aurigene Oncology ने Ribrecabtagene Autoleucel के फेज-1 रिजल्ट जारी कर दिए हैं। DCGI ने फेज-2 ट्रायल की मंजूरी भी दे दी है।
Image credits: Freepik
Hindi
4. Transformers and Rectifiers
कंपनी का Q2 मुनाफा 2731% बढ़ने के बाद मंगलवार को शेयर में अपर सर्किट लगा। बुधवार को भी शेयर में तेजी देखने को मिल सकती है। मंगलवार को शेयर तेजी के साथ 674.10 रुपए पर बंद हुआ।
Image credits: Freepik
Hindi
5. Aarvi Encon
मंगलवार को कंपनी ने जानकारी दी कि उसे 173 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है। मौजूदा समय में कंपनी की मार्केट कैप 197 करोड़ है। 8 अक्टूबर को शेयर 133.44 रुपए पर बंद हुआ।
Image credits: Freepik@aestheticground
Hindi
6. Dhunseri Ventures
कंपनी ने जानकारी दी कि Hunseri Overseas के साथ 47 लाख डॉलर के लिए परचेज एग्रीमेंट किया है। मंगलवार को शेयर 454.90 रुपए के लेवल पर बंद हुआ।
Image credits: Freepik@cleardesigner
Hindi
7. Ok Play India
मंगलवार को शेयर मामूली बढ़त के साथ 13.20 रुपए पर खुला लेकिन हरियाणा चुनाव के बाद निवेशक टूट बड़े। इसमें 5% का अपर सर्किट लग गया। जिसका असर बुधवार को भी रह सकता है।
Image credits: Pexels
Hindi
नोट
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।