30 लाख कमाई, 200 वर्ग फीट में उगाई ये फसल, महिला किसान ने रचा इतिहास
Business News Oct 07 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:@suman sukhija
Hindi
सुमन सुखीजा की सक्सेस स्टोरी
होम मेकर सुमन सुखीजा ने किचन से बाहर निकलकर आधुनिक खेती की फील्ड में कुछ करने की ठानी, इसके बाद उन्हें इस फील्ड में मिली सक्सेस दूसरों को भी इंस्पायर कर रही है।
Image credits: @suman sukhija
Hindi
सुमन सुखीजा ने ली मशरूम की खेती
दिल्ली की सुमन माखीजा ने HAIC ( हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज कारपोरेशन ) और कृषि विकास केंद्र से मशरूम की खेती के लिए ट्रेनिंग ली थी।
Image credits: @suman sukhija
Hindi
सुमन ने घर के एक कमरे में शुरु की खेती
सुमन माखीजा ने कॉर्डिसेप्स मिलिटेरिस ( हिन्दी में कीड़ा जड़ी) के बारे में जानकारी हासिल करके इसकी घर में खेती करने के लिए प्लान बनाया ।
Image credits: @suman sukhija
Hindi
4 लाख रुपए की लगाई लागत
साल 2018 में घर के ही एक कमरा ( 200 वर्ग फीट ) में सुमन ने लैब तैयार की, कीड़ा जड़ी की खेती के लिए उन्होंने 4 लाख रुपये इंवेस्ट किए थे। इसके लिए थाईलैंड से कल्चर मंगाया गया था।
Image credits: @suman sukhija
Hindi
सालाना 30 लाख रुपए कमा रहीं सुमन सुखीजा
सुमन ने घर में ही कॉर्डिसेप्स मिलिटेरिस की खेती शुरु की थी। वे इसे तकरीबन 1 लाख रुपए किलो की दर से बेचती है। सुखीजा अपनी इस लैब से सालाना 30 लाख की कमाई करती है।
Image credits: @suman sukhija
Hindi
कीड़ा जड़ी औषधि का कई बीमारियों में होता है इस्तेमाल
कीड़ा जड़ी में ढेर एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं। ये ऑटोइम्यून, सांस संबंधी बीमारियो, कोलेस्ट्रॉल, डायबिटीज, किडनी संबंधी बीमारियों के इलाज में काम आता है।