होम मेकर सुमन सुखीजा ने किचन से बाहर निकलकर आधुनिक खेती की फील्ड में कुछ करने की ठानी, इसके बाद उन्हें इस फील्ड में मिली सक्सेस दूसरों को भी इंस्पायर कर रही है।
दिल्ली की सुमन माखीजा ने HAIC ( हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज कारपोरेशन ) और कृषि विकास केंद्र से मशरूम की खेती के लिए ट्रेनिंग ली थी।
सुमन माखीजा ने कॉर्डिसेप्स मिलिटेरिस ( हिन्दी में कीड़ा जड़ी) के बारे में जानकारी हासिल करके इसकी घर में खेती करने के लिए प्लान बनाया ।
साल 2018 में घर के ही एक कमरा ( 200 वर्ग फीट ) में सुमन ने लैब तैयार की, कीड़ा जड़ी की खेती के लिए उन्होंने 4 लाख रुपये इंवेस्ट किए थे। इसके लिए थाईलैंड से कल्चर मंगाया गया था।
सुमन ने घर में ही कॉर्डिसेप्स मिलिटेरिस की खेती शुरु की थी। वे इसे तकरीबन 1 लाख रुपए किलो की दर से बेचती है। सुखीजा अपनी इस लैब से सालाना 30 लाख की कमाई करती है।
कीड़ा जड़ी में ढेर एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं। ये ऑटोइम्यून, सांस संबंधी बीमारियो, कोलेस्ट्रॉल, डायबिटीज, किडनी संबंधी बीमारियों के इलाज में काम आता है।