ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने टाइटन के शेयर में बाय रेटिंग दी है। इसका टारगेट 1 साल के लिए 4,150 रुपए दिया है। मौजूदा भाव से 13% से ज्यादा का रिटर्न मिल सकता है।
अंबुजा सीमेंट के शेयर को मोतीलाल ओसवाल ने खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 800 रुपए दिया है। मौजूदा भाव से सेयर 31% से अधिक का रिटर्न दे सकता है।
HDFC लाइफ के शेयर पर भी मोतीलाल ओसवाल बुलिश हैं। इसे फंडामेंटल बिक बनाते हुए टारगेट प्राइस 1 साल के लिए 900 रुपए दिया है। मौजूदा रेट से 27% तक रिटर्न मिल सकता है।
मोतीलाल ओसवाल ने पावर ग्रिड शेयर में बाय रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 425 रुपए दिया है। मौजूदा भाव से शेयर 25% तक उछल सकता है।
वरुण बेवरेज के शेयर पर बी मोतीलाल ओसवाल बुलिश हैं। एक साल के लिए इसका टारगेट प्राइस 740 रुपए दिया है। मतलब मौजूदा दाम से शेयर 28 परसेंट तक का रिटर्न दे सकता है।
ब्रोकरेज फर्म Centrum ने V-Mart शेयर पर बाय रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 5,197 रुपए बताया है। मौजूदा भाव से शेयर 18 परसेंट तक ज्यादा रिटर्न दे सकता है।
एवेन्यू सुपरमार्ट्स पर ब्रोकरेज फर्म Centrum बुलिश हैं। इसका टारगेट प्राइस 5,831 रुपए दिया है। अभी के रेट से शेयर 24 परसेंट का ज्यादा रिटर्न दे सकता है।
Centrum ने Jubiliant Foodworks पर बाय रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 780 रुपए दिया है। मौजूदा भाव से शेयर 24 प्रतिशत तक का रिटर्न दे सकता है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।