Hindi

8 STOCKS जो आपके पैसे को बना सकते हैं कई गुना, सिर्फ 1 साल में

Hindi

1. Titan Share Price Target

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने टाइटन के शेयर में बाय रेटिंग दी है। इसका टारगेट 1 साल के लिए 4,150 रुपए दिया है। मौजूदा भाव से 13% से ज्यादा का रिटर्न मिल सकता है।

Image credits: Facebook
Hindi

2. Ambuja Cement Share Price Target

अंबुजा सीमेंट के शेयर को मोतीलाल ओसवाल ने खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 800 रुपए दिया है। मौजूदा भाव से सेयर 31% से अधिक का रिटर्न दे सकता है।

Image credits: Freepik@CreativeDesign786
Hindi

3. HDFC Life Share Price Target

HDFC लाइफ के शेयर पर भी मोतीलाल ओसवाल बुलिश हैं। इसे फंडामेंटल बिक बनाते हुए टारगेट प्राइस 1 साल के लिए 900 रुपए दिया है। मौजूदा रेट से 27% तक रिटर्न मिल सकता है।

Image credits: Freepik@elef89
Hindi

4. Power Grid Share Price Target

मोतीलाल ओसवाल ने पावर ग्रिड शेयर में बाय रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 425 रुपए दिया है। मौजूदा भाव से शेयर 25% तक उछल सकता है।

Image credits: Freepik@Tenso
Hindi

5. Varun Beverages Share Price Target

वरुण बेवरेज के शेयर पर बी मोतीलाल ओसवाल बुलिश हैं। एक साल के लिए इसका टारगेट प्राइस 740 रुपए दिया है। मतलब मौजूदा दाम से शेयर 28 परसेंट तक का रिटर्न दे सकता है।

Image credits: Freepik@abdulmoizjaangda
Hindi

6. V-Mart Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म Centrum ने V-Mart शेयर पर बाय रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 5,197 रुपए बताया है। मौजूदा भाव से शेयर 18 परसेंट तक ज्यादा रिटर्न दे सकता है।

Image credits: Freepik@aucdesignart
Hindi

7. Avenue Supermarts Share Price Target

एवेन्यू सुपरमार्ट्स पर ब्रोकरेज फर्म Centrum बुलिश हैं। इसका टारगेट प्राइस 5,831 रुपए दिया है। अभी के रेट से शेयर 24 परसेंट का ज्यादा रिटर्न दे सकता है।

Image credits: Freepik@JJgfx
Hindi

8. Jubiliant Foodworks Share Price Target

Centrum ने Jubiliant Foodworks पर बाय रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 780 रुपए दिया है। मौजूदा भाव से शेयर 24 प्रतिशत तक का रिटर्न दे सकता है।

Image credits: Freepik@DoYoNo
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@mockupdaddy-com

सोना सस्ता या महंगा : चेक करें 10 ग्राम गोल्ड का आज का रेट

आज खजाना भर सकते हैं 9 BANK STOCKS, रखें नजर

7 Oct: आज कुबेर का खजाना बन सकते हैं 8 Stocks, लास्ट 2 से बचकर ही रहना

आईआरसीटीसी वर्षगांठ पर एयर टिकट बुकिंग में बंपर छूट!