Hindi

7 Oct: आज कुबेर का खजाना बन सकते हैं 8 Stocks, लास्ट 2 से बचकर ही रहना

Hindi

1. Jio Financial Services Share

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने जानकारी दी कि सेबी ने कंपनी और ब्लैकरॉक फाइनेंशियल मैनेजमेंट इंक को नए म्यूचुअल फंड को-स्पॉन्सर बनने के लिए प्रिंसिपल अप्रूवल दे दिया है।

Image credits: Freepik@PaullGallery
Hindi

2. Titan Share

टाइटन ने तिमाही बिजनेस अपडेट में बताया कि वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में साल-दर-साल 25% रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज की है। कंपनी ने बताया उसके स्टोर्स की संख्या 3,171 हो गई है।

Image credits: Facebook
Hindi

3. LIC Share

कंपनी ने अपोलो टायर्स लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी 4.983% से बढ़ाकर 5.030% कर ली है एलआईसी ने 4 अक्टूबर को 531.53 रुपS प्रति शेयर की वैल्यू से अपोलो टायर्स के 0.047% शेयर खरीदे।

Image credits: Freepik
Hindi

4. Adani Energy Solutions Share

कंपनी ने बताया कि Adani Energy Solutions Global नाम से एक नई सब्सिडियरी बनाई है। इसका मकसद देश के बाहर ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट में नए बिजनेस के मौके तलाशना है।

Image credits: Freepik@artpik
Hindi

5. GAIL Share

गेल इंडिया ने 2.5 गीगावाट तक रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट और ग्रीन केमिकल प्रोजेक्ट को जॉइंट तौर से डेवलप करने AM ग्रीन से MoU किया है। ई-मेथेनॉल प्रोडक्शन पर यह करार फोकस्ड है।

Image credits: Facebook
Hindi

6. Bajaj Housing Finance Share

ब्रोकरेज फर्म HSBC ने बजाज हाउसिंग फाइनेंस सब्सिडियरी पर जारी एक रिपोर्ट में बताया कि इसकी कवरेज कर रही ही है। जिसमें कम रेटिंग और 110 का टारगेट प्राइस तय किया है।

Image credits: Freepik@bramjanssens
Hindi

7. CG Power Share

शनिवार को कंपनी ने ऐलान किया कि Renesas Electronics Corporation के साथ रेडियो फ्रीक्वैंसी कंपोनेंट कारोबार अधिग्रहण के लिए एसेट परचेज एग्रीमेंट साइन कर लिया है।

Image credits: Freepik@shamira
Hindi

8. Senco Gold Share

एक्सचेंज पर कंपनी ने बताया कि 10 रुपए की फेस वैल्यू वाले शेयर को 5 रुपए करने का फैसला लिया है। मतलब शेयर स्प्लिट करने जा रही है। शुक्रवार को शेयर 1,429 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik
Hindi

9. MTNL Share

महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड समय पर SBI को लोन की किस्त नहीं चुका पाई है, जिस कारण बैंक ने कंपनी अकाउंट को NPA घोषित कर दिया है। इसका असर शेयर पर दिख सकता है।

Image credits: Freepik@cleardesigner
Hindi

10. Lupin Share

फार्मा कंपनी ल्यूपिन ने बताया कि यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने पुणे बेस्ड कंपनी की बायोटेक फैसिलिटी का प्री-एप्रूवल जांच पूरी की। कंपनी जल्द ही USFDA को जवाब देगी।

Image credits: Freepik@vladislavkorotko
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik

आईआरसीटीसी वर्षगांठ पर एयर टिकट बुकिंग में बंपर छूट!

IPO: अगले हफ्ते कमाई के कई मौके, खुल रहे 2 नई आईपीओ..6 की लिस्टिंग भी

6 Oct: हफ्तेभर में कितना महंगा हुआ सोना? चांदी भी उतरने को तैयार नहीं

Anna Series ही नहीं इंडियन करेंसी में ये 10 खूबियां,हर नोट होता है खास