जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने जानकारी दी कि सेबी ने कंपनी और ब्लैकरॉक फाइनेंशियल मैनेजमेंट इंक को नए म्यूचुअल फंड को-स्पॉन्सर बनने के लिए प्रिंसिपल अप्रूवल दे दिया है।
टाइटन ने तिमाही बिजनेस अपडेट में बताया कि वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में साल-दर-साल 25% रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज की है। कंपनी ने बताया उसके स्टोर्स की संख्या 3,171 हो गई है।
कंपनी ने अपोलो टायर्स लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी 4.983% से बढ़ाकर 5.030% कर ली है एलआईसी ने 4 अक्टूबर को 531.53 रुपS प्रति शेयर की वैल्यू से अपोलो टायर्स के 0.047% शेयर खरीदे।
कंपनी ने बताया कि Adani Energy Solutions Global नाम से एक नई सब्सिडियरी बनाई है। इसका मकसद देश के बाहर ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट में नए बिजनेस के मौके तलाशना है।
गेल इंडिया ने 2.5 गीगावाट तक रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट और ग्रीन केमिकल प्रोजेक्ट को जॉइंट तौर से डेवलप करने AM ग्रीन से MoU किया है। ई-मेथेनॉल प्रोडक्शन पर यह करार फोकस्ड है।
ब्रोकरेज फर्म HSBC ने बजाज हाउसिंग फाइनेंस सब्सिडियरी पर जारी एक रिपोर्ट में बताया कि इसकी कवरेज कर रही ही है। जिसमें कम रेटिंग और 110 का टारगेट प्राइस तय किया है।
शनिवार को कंपनी ने ऐलान किया कि Renesas Electronics Corporation के साथ रेडियो फ्रीक्वैंसी कंपोनेंट कारोबार अधिग्रहण के लिए एसेट परचेज एग्रीमेंट साइन कर लिया है।
एक्सचेंज पर कंपनी ने बताया कि 10 रुपए की फेस वैल्यू वाले शेयर को 5 रुपए करने का फैसला लिया है। मतलब शेयर स्प्लिट करने जा रही है। शुक्रवार को शेयर 1,429 रुपए पर बंद हुआ।
महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड समय पर SBI को लोन की किस्त नहीं चुका पाई है, जिस कारण बैंक ने कंपनी अकाउंट को NPA घोषित कर दिया है। इसका असर शेयर पर दिख सकता है।
फार्मा कंपनी ल्यूपिन ने बताया कि यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने पुणे बेस्ड कंपनी की बायोटेक फैसिलिटी का प्री-एप्रूवल जांच पूरी की। कंपनी जल्द ही USFDA को जवाब देगी।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।