सोने की कीमत में लगातार तेजी देखी जा रही है। पिछले एक हफ्ते में Gold 324 रुपए प्रति 10 ग्राम महंगा हो चुका है।
शनिवार 28 सितंबर को सोना जहां 75,640 रुपए पर था, वहीं अब 75,964 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।
1 जनवरी, 2024 को सोने का भाव 63352 रुपए पर था, जो अब बढ़कर 75964 रुपए पर पहुंच गया है। यानी 9 महीने में Gold 12,612 रुपए महंगा हो चुका है।
सोने की कीमतों में जिस तरह तेजी देखी जा रही है, उससे तो यही लगता है कि साल के आखिर में सोने के दाम 78000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकते हैं।
चांदी की बात करें तो पिछले शनिवार को इसकी कीमत 91,448 रुपए थी, जो अब 92,200 रुपए प्रति किलोग्राम पहुंच गई है। यानी बीते हफ्ते इसकी कीमत में 752 रुपए की तेजी आई है।
1 जनवरी को चांदी 73395 रुपए पर थी, जो अब 92,200 रुपए है। यानी पिछले 9 महीने में चांदी के दाम 18,805 रुपए उछल चुके हैं।
29 मई को चांदी 94,280 रुपए प्रति किलो के साथ ऑलटाइम हाई पर थी। वहीं, सोना 5 अक्टूबर को 75,964 रुपए के साथ अपने ऑलटाइम हाइएस्ट लेवल पर पहुंच गया।