6 Oct: हफ्तेभर में कितना महंगा हुआ सोना? चांदी भी उतरने को तैयार नहीं
Business News Oct 06 2024
Author: Ganesh Mishra Image Credits:pinterest
Hindi
एक हफ्ते में 324 रुपए महंगा हुआ Gold
सोने की कीमत में लगातार तेजी देखी जा रही है। पिछले एक हफ्ते में Gold 324 रुपए प्रति 10 ग्राम महंगा हो चुका है।
Image credits: pinterest
Hindi
75,964 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंचा Gold
शनिवार 28 सितंबर को सोना जहां 75,640 रुपए पर था, वहीं अब 75,964 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।
Image credits: pinterest
Hindi
9 महीने में 12,600 रुपए महंगा हुआ Gold
1 जनवरी, 2024 को सोने का भाव 63352 रुपए पर था, जो अब बढ़कर 75964 रुपए पर पहुंच गया है। यानी 9 महीने में Gold 12,612 रुपए महंगा हो चुका है।
Image credits: Pinterest
Hindi
साल के आखिर तक 78000 रुपए जा सकता है सोना
सोने की कीमतों में जिस तरह तेजी देखी जा रही है, उससे तो यही लगता है कि साल के आखिर में सोने के दाम 78000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
हफ्तेभर में कितनी महंगी हुई चांदी
चांदी की बात करें तो पिछले शनिवार को इसकी कीमत 91,448 रुपए थी, जो अब 92,200 रुपए प्रति किलोग्राम पहुंच गई है। यानी बीते हफ्ते इसकी कीमत में 752 रुपए की तेजी आई है।
Image credits: pinterest
Hindi
9 महीने में 18,800 रुपए बढ़ गई चांदी
1 जनवरी को चांदी 73395 रुपए पर थी, जो अब 92,200 रुपए है। यानी पिछले 9 महीने में चांदी के दाम 18,805 रुपए उछल चुके हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
29 मई को अपने ऑलटाइम हाई पर थी चांदी
29 मई को चांदी 94,280 रुपए प्रति किलो के साथ ऑलटाइम हाई पर थी। वहीं, सोना 5 अक्टूबर को 75,964 रुपए के साथ अपने ऑलटाइम हाइएस्ट लेवल पर पहुंच गया।