Hindi

आज खजाना भर सकते हैं 9 BANK STOCKS, रखें नजर

Hindi

1. Union Bank Share

यूनियन बैंक ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही का बिजनेस अपडेट जारी कर बतााया उसके डिपॉजिट्स में तिमाही दर तिमाही 1.45% और सालाना आधार पर 9.17% का इजाफा हुआ है।

Image credits: Getty
Hindi

2. Indian Bank Share

बैंक ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही बिजनेस अपडेट में बताया उसका बिजनेस साल दर साल 9.8% बढ़कर 12.44 लाख करोड़ पहुंच गया है। कुल डिपॉजिट 8.1% बढ़कर 6.93 लाख करोड़ हो गया।

Image credits: Freepik
Hindi

3. IDBI Bank Share

शुक्रवार को कुल कारोबार में साल-दर-साल 15% की ग्रोथ हुई, जो बढ़कर 4.78 लाख करोड़ हो गई। बैंक के नेट ए़डवांसेज में 19% की बढ़ोतरी देखी गई, जो बढ़कर 2.01 लाख करोड़ हो गई है।

Image credits: Freepik
Hindi

4. IndusInd Bank Share

बैंक का नेट एडवांसेज साल दर साल 13% तिमाही आधार 3% बढ़कर 3.56 लाख करोड़ हो गए हैं। डिपॉजिट पिछले साल की तुलना में 1% और जून की तुलना में 4% बढ़कर 4.12 लाख करोड़ पहुंच गया।

Image credits: Freepik
Hindi

5. Bandhan Bank Share

बंधन बैंक में चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कारोबार 24.6% बढ़कर 2,73,163 करोड़ रुपए पहुंच गया है। बैंक का बिजनेस 24.6% बढ़ा है। बैंक की डिपॉजिट 1,42,511 करोड़ पहुंच गई है।

Image credits: Freepik
Hindi

6. IDFC First Bank Share

वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही के बिजनेस अपडेट में साल दर साल डिपॉजिट्स में 32% और लोन ग्रोथ में 21% की ग्रोथ हुई है। लोन और एडवांसेज में साल-दर-साल 21.3% का इजाफा हुआ है।

Image credits: Getty
Hindi

7. IDFC Limited Share

IDFC के शेयर 10 अक्टूब से ट्रेडिंग से सस्पेंड कर दिए जाएंगे, क्योंकि इसका IDFC फर्स्ट बैंक में विलय हुआ है। IDFC के हर 100 शेयर के बदले IDFC फर्स्ट बैंक के 155 शेयर दिए जाएंगे।

Image credits: Pexels
Hindi

8. Bank of Maharashtra Share

LIC ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है। इस बढ़त के साथ ही बैंक में एलआईसी की हिस्सेदारी 5 अक्टूबर 2024 को 5% से ज्यादा हो गई है।

Image credits: Freepik
Hindi

9. Federal Bank Share

बैंक ने बाजार को बताया कि क्रिसिल रेटिंग्स ने बैंक की शॉर्ट टर्म रेटिंग बनाए रखा है। लॉन्ग टर्म फिक्स्ड डिपॉजिट्स की रेटिंग अपग्रेड किया है। जिसका असर सोमवार को शेयर पर दिख सकता है

Image credits: Freepik
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik

7 Oct: आज कुबेर का खजाना बन सकते हैं 8 Stocks, लास्ट 2 से बचकर ही रहना

आईआरसीटीसी वर्षगांठ पर एयर टिकट बुकिंग में बंपर छूट!

IPO: अगले हफ्ते कमाई के कई मौके, खुल रहे 2 नई आईपीओ..6 की लिस्टिंग भी

6 Oct: हफ्तेभर में कितना महंगा हुआ सोना? चांदी भी उतरने को तैयार नहीं