यूनियन बैंक ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही का बिजनेस अपडेट जारी कर बतााया उसके डिपॉजिट्स में तिमाही दर तिमाही 1.45% और सालाना आधार पर 9.17% का इजाफा हुआ है।
बैंक ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही बिजनेस अपडेट में बताया उसका बिजनेस साल दर साल 9.8% बढ़कर 12.44 लाख करोड़ पहुंच गया है। कुल डिपॉजिट 8.1% बढ़कर 6.93 लाख करोड़ हो गया।
शुक्रवार को कुल कारोबार में साल-दर-साल 15% की ग्रोथ हुई, जो बढ़कर 4.78 लाख करोड़ हो गई। बैंक के नेट ए़डवांसेज में 19% की बढ़ोतरी देखी गई, जो बढ़कर 2.01 लाख करोड़ हो गई है।
बैंक का नेट एडवांसेज साल दर साल 13% तिमाही आधार 3% बढ़कर 3.56 लाख करोड़ हो गए हैं। डिपॉजिट पिछले साल की तुलना में 1% और जून की तुलना में 4% बढ़कर 4.12 लाख करोड़ पहुंच गया।
बंधन बैंक में चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कारोबार 24.6% बढ़कर 2,73,163 करोड़ रुपए पहुंच गया है। बैंक का बिजनेस 24.6% बढ़ा है। बैंक की डिपॉजिट 1,42,511 करोड़ पहुंच गई है।
वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही के बिजनेस अपडेट में साल दर साल डिपॉजिट्स में 32% और लोन ग्रोथ में 21% की ग्रोथ हुई है। लोन और एडवांसेज में साल-दर-साल 21.3% का इजाफा हुआ है।
IDFC के शेयर 10 अक्टूब से ट्रेडिंग से सस्पेंड कर दिए जाएंगे, क्योंकि इसका IDFC फर्स्ट बैंक में विलय हुआ है। IDFC के हर 100 शेयर के बदले IDFC फर्स्ट बैंक के 155 शेयर दिए जाएंगे।
LIC ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है। इस बढ़त के साथ ही बैंक में एलआईसी की हिस्सेदारी 5 अक्टूबर 2024 को 5% से ज्यादा हो गई है।
बैंक ने बाजार को बताया कि क्रिसिल रेटिंग्स ने बैंक की शॉर्ट टर्म रेटिंग बनाए रखा है। लॉन्ग टर्म फिक्स्ड डिपॉजिट्स की रेटिंग अपग्रेड किया है। जिसका असर सोमवार को शेयर पर दिख सकता है
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।