ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने इंफोसिस को 2-3 दिन के लिए बाय करने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 2,035 रुपए दिया है। 8 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे तक शेयर 1,926.25 रु पर है।
डोमेस्टिक ऐनालिस्ट नुवामा इंस्टीट्यूशनल ने मल्टीबैगर स्टॉक Skipper Ltd को खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 650 रुपए दिया है। अभी यह शेयर 487.10 रुपए पर है।
कोटक सिक्योरिटीज ने 5 दिनों के लिए LT शेयर खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का पहला टारगेट 3,560 और दूसरा टारगेट 3,590 रुपए दिया है। 3,450 रुपए स्टॉपलॉस रखना है।
ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने अगले 15 दिन लिए सीजी पावर में खरीदारी की सलाह दी है। इसका पहला टारगेट 805 रुपए और दूसरा टारगेट 859 रुपए दिया है। 724 रुपए का स्टॉपलॉस बताया है।
ब्रोकरेज फर्म ने एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर का पहला टारगेट 775 रुपए और दूसरा टारगेट प्राइस 807 रुपए दिया है। इस शेयर में 695 रुपए का स्टॉपलॉस भी रखना है।
ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने भारत डायनमिक के शेयर का पहला टारगेट 1,282 रुपए दिया है। इस शेय पर 1090 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है। 8 अक्टूबर को शेयर का भाव 12 बजे तक 1,126.50 है।
ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्ट ने अगले 15 दिन के लिए MCX को बाय करने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 6,129 रुपए और स्टॉपलॉस 5825 रुपए दिया है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।