Hindi

चुनावी रिजल्ट बीच 7 शेयर हैं दमदार, 10-15 दिन में ही छाप देंगे पैसा!

Hindi

1. Infosys Share Price Target

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने इंफोसिस को 2-3 दिन के लिए बाय करने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 2,035 रुपए दिया है। 8 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे तक शेयर 1,926.25 रु पर है।

Image credits: Freepik@ckybe
Hindi

2. Skipper Share Price Target

डोमेस्टिक ऐनालिस्ट नुवामा इंस्टीट्यूशनल ने मल्टीबैगर स्टॉक Skipper Ltd को खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 650 रुपए दिया है। अभी यह शेयर 487.10 रुपए पर है।

Image credits: Freepik@falgunidhaly
Hindi

3. LT Share Price Target

कोटक सिक्योरिटीज ने 5 दिनों के लिए LT शेयर खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का पहला टारगेट 3,560 और दूसरा टारगेट 3,590 रुपए दिया है। 3,450 रुपए स्टॉपलॉस रखना है।

Image credits: Freepik
Hindi

4. CG Power Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने अगले 15 दिन लिए सीजी पावर में खरीदारी की सलाह दी है। इसका पहला टारगेट 805 रुपए और दूसरा टारगेट 859 रुपए दिया है। 724 रुपए का स्टॉपलॉस बताया है।

Image credits: Freepik@pvproductions
Hindi

5. AU Small Finance Bank Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म ने एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर का पहला टारगेट 775 रुपए और दूसरा टारगेट प्राइस 807 रुपए दिया है। इस शेयर में 695 रुपए का स्टॉपलॉस भी रखना है।

Image credits: Freepik@JJgfx
Hindi

6. Bharat Dynamics Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने भारत डायनमिक के शेयर का पहला टारगेट 1,282 रुपए दिया है। इस शेय पर 1090 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है। 8 अक्टूबर को शेयर का भाव 12 बजे तक 1,126.50 है।

Image credits: Freepik@freelancerparvej
Hindi

7. MCX Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्ट ने अगले 15 दिन के लिए MCX को बाय करने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 6,129 रुपए और स्टॉपलॉस 5825 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik@aucdesignart
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image Credits: Freepik@Zivlex