Hindi

फॉर्म 16 के फाइल कर रहे ITR तो इन बातों का रखें ध्यान, वरना...

Hindi

ITR फाइल करने की लास्ट डेट

फाइनेंशियल ईयर 2023-24 और असेसमेंट ईयर 2024-25 के लिए बिना पेनाल्टी इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की लास्ट डेट 31 जुलाई, 2024 है।

Image credits: Freepik
Hindi

फॉर्म 16 क्या होता है

नौकरीपेशा यानी जॉब करने वालों को आईटीआर फाइल करने के लिए फॉर्म 16 की जरूरत होती है, जिसे एंप्लायर यानी कंपनी जारी करती है। इससे इनकम टैक्स रिटर्न भरना आसान हो जाता है।

Image credits: Pexels
Hindi

फॉर्म 16 में क्या-क्या होता है

कंपनी जो फॉर्म-16 जारी करती है, उसमें टैक्सपेयर्स की ग्रॉस इनकम, नेट इनकम, इनकम से काटे गए TDS की जानकारी दी गई होती है। ऐसे में इस फॉर्म से रिटर्न दाखिल करना आसान हो जाता है।

Image credits: Freepik
Hindi

फॉर्म 16 में दो पार्ट होते हैं

फॉर्म-16 में दो पार्ट A,B होते हैं। A में तिमाही आधार पर इनकम पर काटे टैक्स की जानकारी और B में वित्त वर्ष में कुल सैलरी डिटेल्स और डिडक्शन-छूट की जानकारी होती है।

Image credits: Freepik
Hindi

फॉर्म 16 में इस बात का रखें ध्यान

इस बात का ध्यान रखें कि कंपनी जो फॉर्म-16 दे रही है, उसमें दोनों पार्ट हो। दोनों पार्ट में TRACES लोगो लगा होना चाहिए, ताकि उसकी प्रामाणिकता सुनिश्चित हो पाए।

Image credits: freepik
Hindi

फॉर्म 26 AS से मिलाएं फॉर्म 16

इनकम टैक्स दाखिल करने से पहले फॉर्म-16 का फॉर्म 26AS से मिलान करें। अगर दोनों के आंकड़ों में फर्क नजर आए तो इसकी जानकारी अपनी कंपनी को दें।

Image credits: Freepik
Hindi

फॉर्म 16 को न मिलाने पर क्या होगा

आपकी शिकायत के बाद कंपनी टीडीएस डेटा की जांच कर उसे ठीक करेगा। ऐसा न करने पर आपको इनकम टैक्स का नोटिस मिल सकता है। फॉर्म 16 और फॉर्म 26 एएस की हर जानकारी मैच करनी चाहिए।

Image credits: freepik

ननद ईशा अंबानी संग जमकर नाची अंबानी की बहू, देखें इनसाइड PHOTOS

धुआंधार कमाई कराएगा ये सरकारी डिफेंस स्टॉक, देगा दमदार रिटर्न!

PM Kisan : 18 जून से पहले कर लें ये काम, वरना अटक जाएगा पैसा

Gold Price Today : जानें 10 सबसे बड़े शहरों में आज क्या है सोने का दाम