Hindi

धुआंधार कमाई कराएगा ये सरकारी डिफेंस स्टॉक, देगा दमदार रिटर्न!

Hindi

HAL शेयर

शुक्रवार, 14 जून डिफेंस स्टॉक्स में तेजी देखने को मिल रही है। इनमें हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स शुरुआती सेशन में करीब 1.5% उछला। ब्रोकरेज हाउस Jefferies ने इसे लेकर स्ट्रैटजी जारी की है

Image credits: Freepik
Hindi

HAL स्टॉक का रिटर्न

HAL स्टॉक्स ने अपने शेयरधारकों को 1 साल में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में इस शेयर ने करीब 175 परसेंट का रिटर्न दिया है।

Image credits: freepik
Hindi

HAL स्टॉक का टारगेट प्राइस

जेफरीज ने HAL का टारगेट प्राइस 5,725 रुपए तय किया है। 14 जून को खबर लिखे जाने तक इस शेयर का भाव 5,212.70 रुपए है। आगे इसमें 12-13% अपसाइड दिख सकता है।

Image credits: freepik
Hindi

HAL शेयर से डबल डिजिट ग्रोथ की उम्मीद

ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक, डिफेंस में घरेलू मैन्युफैक्चिरंग और एक्सपोर्ट पर फोकस होने से आने वाले 3-5 साल में इस शेयर से डबल डिजिट ग्रोथ की उम्मीद है।

Image credits: freepik
Hindi

HAL शेयर से क्यों है उम्मीद

ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक, HAL काफी पावरफुल कंडीशन में है, क्योंकि इस सेक्टर में हाई टेक्नोलॉजी एंट्री बैरियर है। जिसमें नए प्लेयर की एंट्री बिल्कुल भी आसान नहीं है।

Image credits: freepik
Hindi

HAL Stock परफॉर्मेंस

1 साल में स्टॉक ने 175% रिटर्न दिया है। 6 महीने में शेयर 85 परसेंट से ज्यादा मुनाफा दे चुका है। 2024 में अब तक 80% से ज्यादा रिटर्न मिला है। 52 वीक हाई 5,434.90 और लो 1,767.95 है।

Image credits: Freepik
Hindi

HAL का मार्केट कैप

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स का मार्केट कैप 3.47 लाख करोड़ रुपए से भी काफी ज्यादा है।

Image credits: Freepik
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: freepik

PM Kisan : 18 जून से पहले कर लें ये काम, वरना अटक जाएगा पैसा

Gold Price Today : जानें 10 सबसे बड़े शहरों में आज क्या है सोने का दाम

बेहद खूबसूरत है Bisleri के मालिक की बेटी, चलाती है 20000 Cr की कंपनी

1 लाख के बना दिए 65 लाख, जानें किस म्यूचुअल फंड ने दिया तगड़ा रिटर्न