बोतलबंद पानी बनाने वाली कंपनियों में Bisleri का नाम सबसे पहले आता है। इस कंपनी के मालिक रमेश चौहान हैं। रमेश चौहान की इकलौती बेटी जयंती चौहान कंपनी की हेड हैं।
Bisleri के मालिक रमेश चौहान की बेटी जयंती दिखने में जितनी खूबसूरत हैं, उतनी ही शॉर्प माइंडेड भी हैं। उन्होंने महज 24 साल की उम्र में ही अपने पिता का बिजनेस संभाल लिया था।
शुरुआती दिनों में जयंती ने बिसलेरी के प्लांट रिनोवेशन और ऑटोमेशन प्रोसेस पर फोकस किया था। उन्होंने कंपनी के HR के अलावा सेल्स और मार्केटिंग टीम में भी महत्वपूर्ण बदलाव किए थे।
2011 में जयंती दिल्ली से मुंबई शिफ्ट हो गईं। बिसलेरी के नए ब्रांड्स हिमालया के वेदिका नेचुरल मिनरल वाटर और फिजी फ्रूट ड्रिंक्स के ऑपरेशन में भी उन्होंने काम किया।
जयंती चौहान ने स्कूली पढ़ाई के बाद लॉस एंजिलिस के फैशन इंस्टिट्यूट ऑफ डिजाइन एंड मर्चेंडाइजिंग (FIDM) से प्रोडक्ट डेवलपमेंट में डिग्री ली है।
इसके अलावा जयंती ने लंदन कॉलेज ऑफ फैशन से फैशन स्टाइलिंग और फोटोग्राफी भी सीखी है। जयंती कई प्रमुख फैशन हाउस में बतौर इंटर्न काम कर चुकी हैं।
जयंती चौहान को अरबी भाषा भी आती है। उन्होंने लंदन यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ ओरिएंटल एंड अफ्रीकन स्टडीज (SOAS) से अरबी भाषा सीखी है।
काम की तमाम व्यस्तताओं के बाद भी जयंती चौहान ने अपने आप को मेंटेन रखा है। 39 की उम्र में भी वो खूबसूरती में किसी हीरोइन से कम नहीं हैं।