Business News

बेहद खूबसूरत है Bisleri के मालिक की बेटी, चलाती है 20000 Cr की कंपनी

Image credits: Social Media

Bisleri के मालिक रमेश चौहान की बेटी हैं जयंती

बोतलबंद पानी बनाने वाली कंपनियों में Bisleri का नाम सबसे पहले आता है। इस कंपनी के मालिक रमेश चौहान हैं। रमेश चौहान की इकलौती बेटी जयंती चौहान कंपनी की हेड हैं।

Image credits: instagram

खूबसूरत होने के साथ ही शॉर्प माइंडेड भी हैं जयंती चौहान

Bisleri के मालिक रमेश चौहान की बेटी जयंती दिखने में जितनी खूबसूरत हैं, उतनी ही शॉर्प माइंडेड भी हैं। उन्होंने महज 24 साल की उम्र में ही अपने पिता का बिजनेस संभाल लिया था।

Image credits: instagram

बिसलेरी को आगे ले जाने में जयंती की बड़ी भूमिका

शुरुआती दिनों में जयंती ने बिसलेरी के प्लांट रिनोवेशन और ऑटोमेशन प्रोसेस पर फोकस किया था। उन्होंने कंपनी के HR के अलावा सेल्स और मार्केटिंग टीम में भी महत्वपूर्ण बदलाव किए थे।

Image credits: instagram

बिसलेरी के नए ब्रांड्स को आगे ले जाने के लिए भी किया काम

2011 में जयंती दिल्ली से मुंबई शिफ्ट हो गईं। बिसलेरी के नए ब्रांड्स हिमालया के वेदिका नेचुरल मिनरल वाटर और फिजी फ्रूट ड्रिंक्स के ऑपरेशन में भी उन्होंने काम किया।

Image credits: instagram

जयंती के पास लॉस एंजिलिस से फैशन डिजाइनिंग में डिग्री

जयंती चौहान ने स्कूली पढ़ाई के बाद लॉस एंजिलिस के फैशन इंस्टिट्यूट ऑफ डिजाइन एंड मर्चेंडाइजिंग (FIDM) से प्रोडक्ट डेवलपमेंट में डिग्री ली है।

Image credits: instagram

कई फैशन हाउस के लिए काम कर चुकीं जयंती चौहान

इसके अलावा जयंती ने लंदन कॉलेज ऑफ फैशन से फैशन स्टाइलिंग और फोटोग्राफी भी सीखी है। जयंती कई प्रमुख फैशन हाउस में बतौर इंटर्न काम कर चुकी हैं।

Image credits: instagram

हिंदी-अंग्रेजी के अलावा अरबी भाषा भी जानती हैं जयंती

जयंती चौहान को अरबी भाषा भी आती है। उन्होंने लंदन यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ ओरिएंटल एंड अफ्रीकन स्टडीज (SOAS) से अरबी भाषा सीखी है।

Image credits: instagram

39 साल की हैं जयंती चौहान

काम की तमाम व्यस्तताओं के बाद भी जयंती चौहान ने अपने आप को मेंटेन रखा है। 39 की उम्र में भी वो खूबसूरती में किसी हीरोइन से कम नहीं हैं।

Image credits: instagram