Hindi

1 लाख के बना दिए 65 लाख, जानें किस म्यूचुअल फंड ने दिया तगड़ा रिटर्न

Hindi

ICICI Prudential के मल्टी एसेट फंड ने दिया तगड़ा रिटर्न

मल्टी एसेट कैटेगरी के सबसे पुराने फंड में से एक ICICI Prudential Multi Asset Fund की शुरुआत 31 अक्टूबर 2002 को हुई थी।

Image credits: freepik
Hindi

अक्टूबर 2002 में हुई ICICI Prudential Multi Asset Fund की शुरुआत

उस समय अगर किसी निवेशक ने इस फंड में एक लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो 30 अप्रैल 2024 तक वो पैसा बढ़कर 65.4 लाख रुपये हो गया होगा।

Image credits: freepik
Hindi

ICICI के इस फंड ने दिया 21.5% का रिटर्न

यानी कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रिटर्न (CAGR) के आधार पर आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मल्टी एसेट फंड ने 21.5% का रिटर्न दिया है।

Image credits: freepik
Hindi

वहीं बेंचमार्क इंडेक्स में 1 लाख का निवेश हुआ 30 लाख

इसकी तुलना में बेंचमार्क इंडेक्स में एक लाख रुपए का निवेश केवल 30 लाख रुपये हुआ। यानी बेंचमार्क इंडेक्स ने 17.1 प्रतिशत सीएजीआर की दर से रिटर्न दिया है।

Image credits: Getty
Hindi

ICICI के इस फंड ने सिर्फ 1 साल में दिया 33.1% का रिटर्न

सिर्फ एक साल में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मल्टी एसेट फंड ने 33.1% का रिटर्न दिया। वहीं, बेंचमार्क इंडेक्स ने इस अवधि में 26% का रिटर्न दिया है।

Image credits: freepik
Hindi

39,534.59 करोड़ है फंड साइज

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मल्टी एसेट का कुल फंड साइज 39,534.59 करोड़ रुपये है। इस फंड ने 53.5% इक्विटी, 28.1% डेट और अन्य एसेट क्लास में निवेश किया है।

Image credits: freepik
Hindi

किसके लिए बेहतर है ICICI का मल्टी एसेट फंड

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मल्टी एसेट फंड उन निवेशकों के लिए शानदार है, जो विभिन्न एसेट क्लास में डायवर्सिफाइड फोलियो बनाना चाहते हैं।

Image credits: freepik

कुवैत में कम पढ़े-लिखों को भी लाखों की सैलरी, इन Jobs में पैसा ही पैसा

ताबड़तोड़ होगी कमाई! 1 साल के लिए पोर्टफपोलियो में रख लें 5 STOCKS

नोट छापने की मशीन बना ये शेयर, इन 10 Stocks ने भी भर दी झोली

देश के सबसे अमीर सांसद, टॉप-10 में बॉलीवुड एक्ट्रेस भी