मल्टी एसेट कैटेगरी के सबसे पुराने फंड में से एक ICICI Prudential Multi Asset Fund की शुरुआत 31 अक्टूबर 2002 को हुई थी।
उस समय अगर किसी निवेशक ने इस फंड में एक लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो 30 अप्रैल 2024 तक वो पैसा बढ़कर 65.4 लाख रुपये हो गया होगा।
यानी कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रिटर्न (CAGR) के आधार पर आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मल्टी एसेट फंड ने 21.5% का रिटर्न दिया है।
इसकी तुलना में बेंचमार्क इंडेक्स में एक लाख रुपए का निवेश केवल 30 लाख रुपये हुआ। यानी बेंचमार्क इंडेक्स ने 17.1 प्रतिशत सीएजीआर की दर से रिटर्न दिया है।
सिर्फ एक साल में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मल्टी एसेट फंड ने 33.1% का रिटर्न दिया। वहीं, बेंचमार्क इंडेक्स ने इस अवधि में 26% का रिटर्न दिया है।
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मल्टी एसेट का कुल फंड साइज 39,534.59 करोड़ रुपये है। इस फंड ने 53.5% इक्विटी, 28.1% डेट और अन्य एसेट क्लास में निवेश किया है।
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मल्टी एसेट फंड उन निवेशकों के लिए शानदार है, जो विभिन्न एसेट क्लास में डायवर्सिफाइड फोलियो बनाना चाहते हैं।