Hindi

देश के सबसे अमीर सांसद, टॉप-10 में बॉलीवुड एक्ट्रेस भी

Hindi

10- प्रभा मल्लिकार्जुन

कांग्रेस नेता प्रभा मल्लिकार्जुन कर्नाटक की देवनागिरी सीट से चुनाव जीती हैं। पेशे से डेंटिस्ट प्रभा मल्लिकार्जुन की कुल संपत्ति 241 करोड़ रुपए है। 

Image credits: Instagram/drprabhamallikarjunss
Hindi

9- हेमा मालिनी

उत्तर प्रदेश की मथुरा सीट से बीजेपी के टिकट पर लगातार तीसरी बार चुनाव जीतीं हेमा मालिनी देश की 9वीं सबसे अमीर सांसद हैं। उनकी कुल संपत्ति 278 करोड़ रुपये है।

Image credits: Instagram
Hindi

8- श्रीभरत मथुकुमिली

TDP के टिकट पर विशाखापत्तनम सीट से जीतकर आए श्रीभरत मथुकुमिली देश के आठवें सबसे अमीर सांसद हैं। उनकी कुल संपत्ति 298 करोड़ रुपये है।

Image credits: X/Bharat Mathukumilli
Hindi

7- छत्रपति शाहूजी महाराज

महाराष्ट्र की कोल्हापुर लोकसभा सीट पर शिवाजी के वंशज छत्रपति शाहूजी महाराज ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीता। वे कोल्हापुर राजपरिवार से हैं। उनकी कुल संपत्ति 342 करोड़ रुपये है।

Image credits: Wikipedia
Hindi

6- ज्योतिरादित्य सिंधिया

कांग्रेस से बीजेपी में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्य प्रदेश की गुना सीट से BJP सांसद हैं। उनकी कुल नेटवर्थ 424 करोड़ रुपए है। फिलहाल वो मोदी सरकार में दूरसंचार मंत्री हैं।

Image credits: X-Jyotiraditya Scindia
Hindi

5- सीएम रमेश

आंध्र प्रदेश की अनकापल्ली सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीतने वाले सीएम रमेश की कुल संपत्ति 497 करोड़ रुपए है। वो आंध्र प्रदेश से राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं।

Image credits: X/CM Ramesh
Hindi

4- प्रभाकर रेड्डी वेमीरेड्डी

प्रभाकर रेड्डी वेमीरेड्डी आंध्र प्रदेश की नेल्लोर सीट से TDP के टिकट पर चुनाव जीते हैं। उनकी कुल संपत्ति 716 करोड़ रुपए है। वे VPR माइनिंग इन्फ्रा के फाउंडर हैं।

Image credits: Facebook/Vemireddy Prabhakar Reddy
Hindi

3- नवीन जिंदल

BJP के टिकट पर हरियाणा के कुरुक्षेत्र सीट से चुनाव जीते नवीन जिंदल तीसरे सबसे अमीर सांसद हैं। जिंदल स्टील एंड पावर के चेयरमैन नवीन जिंदल की कुल संपत्ति 1241 करोड़ रुपये है।

Image credits: Naveen Jindal Twitter
Hindi

2- कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी

तेलंगाना की चेल्लेवा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीते कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी देश के दूसरे सबसे अमीर सांसद हैं। चुनावी एफिडेविट के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति 4568 करोड़ रुपये है।

Image credits: Instagram/konda vishweshwar reddy
Hindi

1- चंद्र शेखर पेम्मासानी

आंध्र प्रदेश के गुंटूर से TDP के टिकट पर चुनाव जीते चंद्रशेखर पेम्मासानी देश के सबसे अमीर सांसद हैं। इनकी कुल संपत्ति 5705 करोड़ रुपये है। पेम्मासानी मोदी सरकार में मंत्री हैं।

Image credits: facebook@Pemmasani Chandra Sekhar

2000 रुपए तक सस्ती हुई चांदी, फटाफट चेक करें 10 बड़े शहरों का रेट

इन 2 कारणों से शेयर बाजार में ताबड़तोड़ तेजी, Sensex-Nifty का रिकॉर्ड

भारत से कितनी ज्यादा सैलरी देता है कुवैत, जहां जाना चाहते हैं भारतीय

दिल्ली से लेकर पटना तक सोना महंगा, जानिए कहां क्या है Gold रेट