Hindi

ताबड़तोड़ होगी कमाई! 1 साल के लिए पोर्टफपोलियो में रख लें 5 STOCKS

Hindi

1. L&T Share

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने एल एंड टी शेयर को 12 महीने से ज्यादा समय के लिए फंडामेंटल पिक बनाया है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 4,400 रुपए तय किया है।

Image credits: X Twitter
Hindi

L&T शेयर से कितना रिटर्न

13 जून को एलएंडटी शेयर 3,701.20 रुपए पर कारोबार कर रहा है। इसका मतलब ये शेयर निवेशकों को 1 साल में करीब 20-21 परसेंट का तगड़ा रिटर्न दे सकता है।

Image credits: X Twitter
Hindi

2. Tata Consumer Share

टाटा कंज्यूमर शेयर को ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने 1 साल से ज्यादा के लिए अपनी लिस्ट में शामिल किया है। इस शेयर का टारगेट 1,350 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik
Hindi

टाटा कंज्यूमर शेयर का रिटर्न

13 जून, 2024 को खबर लिखे जाने तक ये शेयर गिरावट के साथ 1,115.60 रुपए पर कारोबार कर रहा था। मतलब आने वाले 1 साल में इससे करीब 20-21 परसेंट तक रिटर्न मिल सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

3. ICICI Bank Share

मोतीलाल ओसवाल ब्रोकरेज फर्म ने ICICI Bank के शेयर को भी अपना फंडामेंटल पिक बनाया है। 1 साल के लिए इसका टारगेट 1,300 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik
Hindi

ICICI Bank Share रिटर्न

13 जून, 2024 को खबर लिखे जाने तक इस शेयर का भाव 1,114.00 रुपए था। मौजूदा भाव से निवेशकों को करीब 16 परसेंट तक का रिटर्न मिल सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

4. Bharti Airtel

भारती एयरटेल को भी ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने 12 महीने से ज्यादा समय के लिए अपनी फंडामेंटल पिक लिस्ट में शामिल किया है। इसका टारगेट प्राइस 1,640 रुपए सेट किया है।

Image credits: freepik
Hindi

भारती एयरटेल शेयर रिटर्न

गुरुवार, 13 जून को खबर लिखे जाने तक भारती एयरटेल का शेयर 1,434.80 रुपए पर कारोबार कर रहा था। मतलब इस शेयर से 14-15 परसेंट का रिटर्न आने वाले 1 साल में मिल सकता है।

Image credits: Pexels
Hindi

5. Polycab

पॉलीकैब शेयर हाउस का टारगेट प्राइस 1 साल के लिए ब्रोकरेज हाउस ने 7,850 रुपए दिया है। 13 जून को खबर लिखे जाने तक शेयर का भाव 6,985.95 रुपए था। 1 साल में 12% तक रिटर्न मिल सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: freepik

नोट छापने की मशीन बना ये शेयर, इन 10 Stocks ने भी भर दी झोली

देश के सबसे अमीर सांसद, टॉप-10 में बॉलीवुड एक्ट्रेस भी

2000 रुपए तक सस्ती हुई चांदी, फटाफट चेक करें 10 बड़े शहरों का रेट

इन 2 कारणों से शेयर बाजार में ताबड़तोड़ तेजी, Sensex-Nifty का रिकॉर्ड