लिंक्डइन के मुताबिक, कुवैत में सबसे ज्यादा सैलरी इंजीनियर को मिलती है। सिविल-इलेक्ट्रिकल इंजीनियर को हर महीने औसतन 600 से 750 कुवैती दिनार यानी 1.63 लाख से 2.04 लाख रु. मिलते हैं
कुवैत में तेल फैक्ट्रियों, मैन्युफैक्चरिंग, इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट के लिए फैक्ट्री सुपरवाइजर की मांग रहती है। हर महीने औसतन 600 कुवैती दिनार यानी करीब 1,63,582 रुपए मिलते हैं।
कुवैत में मॉल कल्चर तेजी से बढ़ने से मॉल मैनेजर की मांग बढ़ गई है। शॉपिंग सेंटर चलाने के लिए उन्हें हर महीने 500 कुवैती दिनार यानी 1,36,319 रुपए मिल जाते हैं।
कुवैत में कंपनियां, शॉपिंग मॉल्स बढ़ने से सेल्स रीप्रेजेंटेटिव्स की मांग बढ़ रही है। इस काम के लिए हर महीने औसतन 200-400 कुवैती दिनार यानी करीब 1.09 लाख रुपए तक सैलरी मिलती है।
कुवैत में बिजनेस एडमिनिस्ट्रेटर की काफी डिमांड है। विदेशी कंपनियों के आने से अच्छी स्किल्स वालों की मांग है। उन्हें हर महीने 400 कुवैती दिनार यानी 1,09,055 रु. सैलरी मिलती है।
कुवैत समेत खाड़ी देशों में विदेशी कंपनियों के आने से मानव संसाधन (HR) डिपार्टमेंट के लिए प्रोफेशनल्स की मांग है। हर महीने 250 से 400 कुवैती दिनार यानी 1,09,055 रु. तक मिल सकते हैं
रिपोर्ट्स के अनुसार, ग्लोबल मार्केट खुलने से कुवैत में इंग्लिश टीचर की काफी मांग है। इंग्लिश पढ़ाने वाले को मंथली एवरेज 300 से 350 कुवैती दिनार यानी 95,423 रुपए तक मिल जाते हैं।
कुवैत में ग्राफिक्स डिजाइनर की काफी डिमांड है। एडवरटाइजिंग, वेबसाइट डिजाइनिंग जैसे काम के लिए मंथली 250 से 350 कुवैती दिनार मिलते हैं, जो 95,423 भारतीय रुपए के बराबर हैं।