Business News

कुवैत में कम पढ़े-लिखों को भी लाखों की सैलरी, इन Jobs में पैसा ही पैसा

Image credits: Freepik

इंजीनियर

लिंक्‍डइन के मुताबिक, कुवैत में सबसे ज्‍यादा सैलरी इंजीनियर को मिलती है। सिविल-इलेक्ट्रिकल इंजीनियर को हर महीने औसतन 600 से 750 कुवैती दिनार यानी 1.63 लाख से 2.04 लाख रु. मिलते हैं

Image credits: Freepik

फैक्‍ट्री सुपरवाइजर

कुवैत में तेल फैक्ट्रियों, मैन्‍युफैक्‍चरिंग, इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट के लिए फैक्‍ट्री सुपरवाइजर की मांग रहती है। हर महीने औसतन 600 कुवैती दिनार यानी करीब 1,63,582 रुपए मिलते हैं।

Image credits: Freepik

मॉल मैनेजर

कुवैत में मॉल कल्‍चर तेजी से बढ़ने से मॉल मैनेजर की मांग बढ़ गई है। शॉपिंग सेंटर चलाने के लिए उन्हें हर महीने 500 कुवैती दिनार यानी 1,36,319 रुपए मिल जाते हैं।

Image credits: freepik

सेल्‍स रीप्रेजेंटेटिव्‍स

कुवैत में कंपनियां, शॉपिंग मॉल्‍स बढ़ने से सेल्‍स रीप्रेजेंटेटिव्‍स की मांग बढ़ रही है। इस काम के लिए हर महीने औसतन 200-400 कुवैती दिनार यानी करीब 1.09 लाख रुपए तक सैलरी मिलती है।

Image credits: Freepik

बिजनेस एडमिनिस्‍ट्रेटर

कुवैत में बिजनेस एडमिनिस्‍ट्रेटर की काफी डिमांड है। विदेशी कंपनियों के आने से अच्‍छी स्किल्स वालों की मांग है। उन्हें हर महीने 400 कुवैती दिनार यानी 1,09,055 रु. सैलरी मिलती है।

Image credits: Unsplash

मानव संसाधन

कुवैत समेत खाड़ी देशों में विदेशी कंपनियों के आने से मानव संसाधन (HR) डिपार्टमेंट के लिए प्रोफेशनल्‍स की मांग है। हर महीने 250 से 400 कुवैती दिनार यानी 1,09,055 रु. तक मिल सकते हैं

Image credits: freepik

इंग्लिश टीचर

रिपोर्ट्स के अनुसार, ग्लोबल मार्केट खुलने से कुवैत में इंग्लिश टीचर की काफी मांग है। इंग्लिश पढ़ाने वाले को मंथली एवरेज 300 से 350 कुवैती दिनार यानी 95,423 रुपए तक मिल जाते हैं।

Image credits: freepik

ग्राफिक्स डिजाइनर

कुवैत में ग्राफिक्स डिजाइनर की काफी डिमांड है। एडवरटाइजिंग, वेबसाइट डिजाइनिंग जैसे काम के लिए मंथली 250 से 350 कुवैती दिनार मिलते हैं, जो 95,423 भारतीय रुपए के बराबर हैं।

Image credits: Unsplash