Business News

ननद ईशा के साथ दिल खोलकर नाची अंबानी की बहू, देखें इनसाइड PHOTOS

Image credits: Instagram

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की क्रूज पार्टी की Inside Photos

अंबानी के बेटे अनंत और राधिका मर्चेंट की सेकेंड प्री-वेडिंग क्रूज पर हुई। लहरों के बीच इटली से फ्रांस के लिए बुक किए आलीशान क्रूज पर हुई इस पार्टी की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं।

Image credits: Instagram

होनेवाली भाभी राधिका मर्चेंट संग जमकर नाची अंबानी की बेटी

क्रूज पार्टी की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें राधिका मर्चेंट अपनी ननद ईशा अंबानी संग जमकर झूमती नजर आ रही हैं। इस दौरान ईशा रेड कलर के गाउन में दिख रही हैं।

Image credits: instagram

सेकेंड प्री-वेडिंग पार्टी में सबसे हटकर था राधिका मर्चेंट का लुक

दूसरी प्री-वेडिंग पार्टी में राधिका मर्चेंट का लुक सबसे अलग था। 'डोल्से ला वीटा' इवेंट के लिए उन्होंने डिज्नी प्रिंसेस लुक में ब्लू कलर का एक ऑफ-शोल्डर कोर्सेट गाउन पहना था।

Image credits: Instagram

ब्लू-व्हाइट गाउन में बेहद ग्लैमरस लगीं राधिका मर्चेंट

राधिका मर्चेंट के इस गाउन की चोली चमकीले कपड़े से बनी थी, जबकि बाकी गाउन में ब्लू कलर का सिल्क लगा था, जिसे बेहद ग्लैमरस तरीके से लगाया गया था।

Image credits: Instagram

अंबानी की बहू राधिका ने पहनी डायमंड-ओपल से बनी ज्वैलरी

दूसरी प्री-वेडिंग पार्टी के दौरान राधिका मर्चेंट ने अपने लुक को बेहद सिंपल रखते हुए डायमंड और ओपल से बनी ज्वैलरी कैरी की।

Image credits: Instagram

व्हाइट गाउन में राजकुमारी की तरह लगीं राधिका मर्चेंट

क्रूज पार्टी के इए इवेंट में व्हाइट गाउन में बिल्कुल किसी राजकुमारी की तरह दिखीं राधिका मर्चेंट। वहीं अनंत अंबानी ब्लैक ड्रेस में नजर आए। 

Image credits: Instagram

राधिका मर्चेंट ने पेरेंट्स के साथ भी दिए पोज

क्रूज पार्टी के दौरान राधिका मर्चेंट अपने पापा वीरेन मर्चेंट और मां शैलजा के साथ पोज देती नजर आईं। 

Image credits: Instagram