लार्सन एंड टुब्रो के शेयर (Larsen and Toubro Share) सोमवार, 29 जुलाई करीब 3% तक चढ़कर 3,775.00 रुपए के लेवल पर बंद हुए। एक समय शेयर 3785 रुपए तक पहुंच गए थे।
एलएंडटी शेयर में सोमवार को आई तेजी के पीछे की वजह उसे देश-विदेश में सबस्टेशन और ट्रांसमिशन लाइन बनाने के लिए मिले कॉन्ट्रैक्ट है।
इंफ्रा सेक्टर की प्रमुख कंपनी L&T ने सोमवार BSE को जानकारी दी कि बिजली ट्रांसमिशन और डिस्ट्रिब्यूटर कारोबार को ग्रिड इलिमेंट्स बनाने के लिए 2,500-5,000 करोड़ के कई ऑर्डर मिले हैं।
लार्सन एंड टुब्रो को भारत में 2 डबल सर्किट ट्रांसमिशन लाइन पैकेज, UAE में पीटीएंडडी को 380 किलोवाट सबस्टेशन और 380 किलोवाट ओवरहेड लाइन सेगमेंट बनाने का कॉन्ट्रैक्ट मिला है।
लार्सन एंड टुब्रो 5,18,221.50 करोड़ मार्केट कैप वाली भारतीय मल्टीनेशनल कंपनी है। यह इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण प्रोजेक्ट्स, हाई टेक मैन्युफैक्चरिंग और कई सर्विसेज में काम करती है
Larsen and Toubro के शेयर पिछले पांच दिन में 3% चढ़े हैं। पिछले एक महीने में इस शेयर से निवेशकों को 7% का रिटर्न मिला है। YTD में शेयर 7.04% तक उछला है।
एक साल में L&T शेयर 40.74% और पांच साल में 175.41% का रिटर्न दे चुका है। इस शेयर का मैक्सिमम रिटर्न 21,000% का है। कुछ ही साल में इसने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।
लार्सन एंड टुब्रो शेयर का 52 वीक का हाई 3,948.60 रुपए और लो 2,586.75 रुपए है। इस शेयर का भाव साल 2002 में सिर्फ 18 रुपए ही था।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।