Hindi

21000% रिटर्न देने वाला शेयर भरेगा उड़ान ! कंपनी को मिला मेगा ऑर्डर

Hindi

L&T Share Price

लार्सन एंड टुब्रो के शेयर (Larsen and Toubro Share) सोमवार, 29 जुलाई करीब 3% तक चढ़कर 3,775.00 रुपए के लेवल पर बंद हुए। एक समय शेयर 3785 रुपए तक पहुंच गए थे।

Image credits: Freepik
Hindi

Larsen and Toubro Share में तेजी क्यों

एलएंडटी शेयर में सोमवार को आई तेजी के पीछे की वजह उसे देश-विदेश में सबस्टेशन और ट्रांसमिशन लाइन बनाने के लिए मिले कॉन्ट्रैक्ट है।

Image credits: Getty
Hindi

लार्सन एंड टुब्रो को कितना बड़ा ऑर्डर

इंफ्रा सेक्टर की प्रमुख कंपनी L&T ने सोमवार BSE को जानकारी दी कि बिजली ट्रांसमिशन और डिस्ट्रिब्यूटर कारोबार को ग्रिड इलिमेंट्स बनाने के लिए 2,500-5,000 करोड़ के कई ऑर्डर मिले हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

L&T को कहां-कहां मिले ऑर्डर

लार्सन एंड टुब्रो को भारत में 2 डबल सर्किट ट्रांसमिशन लाइन पैकेज, UAE में पीटीएंडडी को 380 किलोवाट सबस्टेशन और 380 किलोवाट ओवरहेड लाइन सेगमेंट बनाने का कॉन्ट्रैक्ट मिला है।

Image credits: X Twitter
Hindi

एलएंडटी का मार्केट कैप कितना है

लार्सन एंड टुब्रो 5,18,221.50 करोड़ मार्केट कैप वाली भारतीय मल्टीनेशनल कंपनी है। यह इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण प्रोजेक्ट्स, हाई टेक मैन्युफैक्चरिंग और कई सर्विसेज में काम करती है

Image credits: X Twitter
Hindi

लार्सन एंड टुब्रो शेयर का 1 महीने का रिटर्न

Larsen and Toubro के शेयर पिछले पांच दिन में 3% चढ़े हैं। पिछले एक महीने में इस शेयर से निवेशकों को 7% का रिटर्न मिला है। YTD में शेयर 7.04% तक उछला है।

Image credits: freepik
Hindi

L&T Share का मैक्सिमम रिटर्न

एक साल में L&T शेयर 40.74% और पांच साल में 175.41% का रिटर्न दे चुका है। इस शेयर का मैक्सिमम रिटर्न 21,000% का है। कुछ ही साल में इसने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

Image credits: freepik
Hindi

एलएंडटी शेयर का 52 वीक हाई

लार्सन एंड टुब्रो शेयर का 52 वीक का हाई 3,948.60 रुपए और लो 2,586.75 रुपए है। इस शेयर का भाव साल 2002 में सिर्फ 18 रुपए ही था।

Image credits: freepik
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: freepik

इलेक्ट्रिक बस बनाने वाली कंपनी के शेयर पर टूटे निवेशक, जानें टारगेट

ITR भरते समय न्यूली मैरिड कपल भूलकर भी न करें ये गलती, वरना...

बीवी के पास रखे Gold पर कितना लगेगा टैक्स, ITR भरने से पहले जान लें

Top Gainers: रॉकेट बने ये 3 बैंकिंग Stocks, एक तो 13% उछला