LIC की न्यू जीवन शांति पॉलिसी में एक बार पैसा निवेश करके आप चाहें तो हर महीने 8 हजार रुपए की पेंशन आराम से पा सकते हैं।
LIC की New Jeevan Shanti Policy एक बार निवेश के जरिए रिटायरमेंट के बाद आपको रेगुलर पेंशन की गारंटी देती है। ये रिटायरमेंट के बाद पेंशन पाने का सबसे अच्छा ऑप्शन है।
LIC की New Jeevan Shanti Policy 30 साल से लेकर 79 साल की उम्र तक का शख्स ले सकता है। ये एक नॉन-लिंक्ड प्लान है।
इस सिंगल प्रीमयम प्लान में लोन लेने की सुविधा भी है। इस स्कीम में पेंशन शुरू होने के 1 साल के बाद लोन लिया जा सकता है। पेंशन शुरू होने के 3 महीने बाद इसे सरेंडर भी कर सकते हैं।
LIC की New Jeevan Shanti Policy में आप चाहें तो 2 तरह के ऑप्शन चुन सकते हैं। पहला इमीडिएट एन्युटी और दूसरा डेफर्ड एन्यूटी।
इस पॉलिसी में अगर 55 साल का कोई शख्स एकमुश्त 11 लाख रुपए जमा करके 5 साल बाद पेंशन चाहता है, तो उसे 9.25% ब्याज के साथ सालाना 1,01,750 रुपए पेंशन मिलेगी।
अगर कोई शख्स हर महीने पेंशन लेना चाहता है तो मासिक आधार पर उसे 8,479 रुपए की पेंशन मिलने लगेगी।
अगर आप 10 साल बाद पेंशन लेना शुरू करते हैं तो आपको 13.38% ब्याज दर के साथ सालाना 133,800 रुपए मिलेंगे। इस लिहाज से आपकी मासिक पेंशन करीब 11,150 रुपए होगी।