LIC की इस पॉलिसी में 1 बार लगाएं पैसा, जिंदगीभर मिलती रहेगी पेंशन
Business News Sep 06 2023
Author: Ganesh Mishra Image Credits:Getty
Hindi
हर महीने मिलती रहेगी 8 हजार रुपए पेंशन
LIC की न्यू जीवन शांति पॉलिसी में एक बार पैसा निवेश करके आप चाहें तो हर महीने 8 हजार रुपए की पेंशन आराम से पा सकते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
एक बार लगाएं पैसा, जिंदगीभर पेंशन
LIC की New Jeevan Shanti Policy एक बार निवेश के जरिए रिटायरमेंट के बाद आपको रेगुलर पेंशन की गारंटी देती है। ये रिटायरमेंट के बाद पेंशन पाने का सबसे अच्छा ऑप्शन है।
Image credits: Wikipedia
Hindi
कौन ले सकता है LIC की न्यू जीवन शांति पॉलिसी
LIC की New Jeevan Shanti Policy 30 साल से लेकर 79 साल की उम्र तक का शख्स ले सकता है। ये एक नॉन-लिंक्ड प्लान है।
Image credits: Wikipedia
Hindi
LIC की न्यू जीवन शांति पॉलिसी में लोन की सुविधा भी
इस सिंगल प्रीमयम प्लान में लोन लेने की सुविधा भी है। इस स्कीम में पेंशन शुरू होने के 1 साल के बाद लोन लिया जा सकता है। पेंशन शुरू होने के 3 महीने बाद इसे सरेंडर भी कर सकते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
LIC की न्यू जीवन शांति पॉलिसी में दो ऑप्शन
LIC की New Jeevan Shanti Policy में आप चाहें तो 2 तरह के ऑप्शन चुन सकते हैं। पहला इमीडिएट एन्युटी और दूसरा डेफर्ड एन्यूटी।
Image credits: Getty
Hindi
11 लाख जमा करने पर सालाना मिलेगी इतनी पेंशन
इस पॉलिसी में अगर 55 साल का कोई शख्स एकमुश्त 11 लाख रुपए जमा करके 5 साल बाद पेंशन चाहता है, तो उसे 9.25% ब्याज के साथ सालाना 1,01,750 रुपए पेंशन मिलेगी।
Image credits: Getty
Hindi
यानी हर महीने 8400 रुपए की पेंशन
अगर कोई शख्स हर महीने पेंशन लेना चाहता है तो मासिक आधार पर उसे 8,479 रुपए की पेंशन मिलने लगेगी।
Image credits: Getty
Hindi
10 साल बाद चाहते हैं पेंशन तो मिलेगी इतनी रकम मिलेगी
अगर आप 10 साल बाद पेंशन लेना शुरू करते हैं तो आपको 13.38% ब्याज दर के साथ सालाना 133,800 रुपए मिलेंगे। इस लिहाज से आपकी मासिक पेंशन करीब 11,150 रुपए होगी।