खुशखबरी: अब सिर्फ 100 रुपये में करें हवाई सफर, जानें कैसे
Business News Jan 28 2024
Author: Yatish Srivastava Image Credits:social media
Hindi
अलायंस एयर से करें सस्ती हवाई यात्रा
अलायंस एयर की तरफ से यात्रियों के लिए सस्ती विमान सेवा का ऑफर है। ऐसे में प्लेन में यात्रा करने की इच्छा के लिए अब ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ेंगे।
Image credits: social media
Hindi
शिलांग से गुवाहाटी तक का सफर सिर्फ 100 रुपये में
अलायंस एयर फ्लाइट की ओर शिलांग से गुवहाटी तक का सफर आप सिर्फ 100 रुपये में कर सकते हैं। शायद ये अब तक का सबसे सस्ता एयर फेयर होगा।
Image credits: social media
Hindi
यात्रा वेबसाइट्स पर बुक करें सस्ते में एय़र टिकट
अलायंस एयर की टिकट यात्रा (Yatra) वेबसाइट पर यह सिर्फ 400 रुपये में है। इस पर 300 रुपये की छूट भी मिल रही है जिसके बाद टिकट सिर्फ 100 रुपये मिल जाएगा।
Image credits: social media
Hindi
इन वेबसाइट्स पर देखें सस्ते में टिकट
अलायंस एयर की वेबसाइट पर शिलांग से गुवाहाटी का टिकट 400 रुपये में और गोआईबीबी पर भी ये टिकट 400 का है। हैप्पी फेयर्स वेबसाइट पर ये टिकट सिर्फ 285 रुपये में उपलब्ध है।
Image credits: social media
Hindi
अलायंस एयर रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम पर देता है सुविधा
अलायंस एयर रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत 75 शहरों में हवाई यात्रा कराता है। यह दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद और बेंगलुरु से रीजनल सेवाएं देता है।
Image credits: social media
Hindi
अलायंस एयर ने शुरू की इंटरनेशनल फ्लाइट
अब त क डोमेस्टिक फेसिलिटी देने वाले अलायंस एयर ने अब इंटरनेशनल फ्लाइट जाफना के लिए भी शुरू की है।