Hindi

कितने दिन चलेगा आपका LPG सिलेंडर, बताएगा ये खास नंबर, जानें कैसे

Hindi

क्या एलपीजी सिलेंडर की भी एक्सपायरी डेट

रसोई गैस सिलेंडर की भी एक्सपायरी डेट (Expiry date) होती है। अगर समय पर इसे चेक ने किया जाए तो खतरा भी हो सकता है। इसलिए परिवार की सेफ्टी के लिए इस पर ध्यान देना चाहिए।

Image credits: Facebook
Hindi

रसोई गैस सिलेंडर का मानक क्या होता है

रसोई गैस सिलेंडर बनने से पहले कई टेस्ट से गुजरता है। जिसके बाद LPG गैस सिलेंडर BIS 3196 मानक के हिसाब से बनाया जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

कब तक चलता है LPG सिलेंडर

गैस सिलेंडर की उम्र 15 साल होती है। घर में डिलिवरी से पहले सिलेंडर की टेस्टिंग की जाती है। 15 साल में दो बार क्वॉलिटी चेक की जाती है। पहला टेस्ट 10 साल बाद, दूसरा 5 साल बाद होता है

Image credits: Wikipedia
Hindi

LPG सिलेंडर के स्पेशल कोड्स क्या हैं

गैस सिलेंडर की साइड पट्टियों पर एक स्पेशल कोड लिखा रहता है, जो हर सिलेंडर में अलग होता है। A, B, C और D से कोड्स की पहचान होती है, जिनके आगे दो अंकों का नंबर लिखा होता है।

Image credits: Getty
Hindi

गैस सिलेंडर के कोड्स का मतलब

गैस सिलेंडर पर लिखे A, B, C और D का मतलब महीनों से होता है। A- जनवरी, फरवरी, मार्च, B- अप्रैल, मई, जून, C- जुलाई, अगस्त, सितंबर, D- अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर के लिए।

Image credits: Getty
Hindi

LPG सिलेंडर के कोड के आगे लिखा नंबर क्या है

एलपीजी सिलेंडर पर ए, बी, सी, डी के आगे दो अंकों का नंबर लिखा होता है, जिसका मतलब जिस साल सिलेंडर की टेस्टिंग की गई होती है, उसके आखिरी दो डिजीट होते हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

सिलेंडर पर कोड क्यों लिखे जाते हैं

सिलेंडर पर लिखे कोड्स का इस्तेमाल टेस्टिंग डेट के लिए होता है। किसी सिलेंडर पर A 24 कोड लिखा होने का मतलब सिलेंडर को साल 2023 के जनवरी, फरवरी या मार्च में टेस्टिंग के लिए जाना है।

Image credits: Amazon
Hindi

ऐसे सिलेंडर लेने से बचें

घर पर डिलिवर होने वाले सिलेंडर को हमेशा इन कोड्स से चेक करना चाहिए। ऐसे में जिनकी टेस्टिंग डेट या एक्पायरी डेट खत्म हो चुकी है, उन्हे लेने से बचें।

Image Credits: Facebook