Hindi

12 हजार करोड़ की कंपनी चलाता है ये कपल, दिलचस्प है लव स्टोरी

Hindi

मामाअर्थ के फाउंडर कौन हैं

गजल अलघ होनासा कंज्यूमर प्राइवेट लिमिटेड की को-फाउंडर हैं। मामाअर्थ इसी कंपनी का सबसे फेमस ब्रांड है। होनासा के दूसरे को-फाउंडर गजल के लाइफ पार्टनर वरुण अलघ हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

प्यार, शादी और अब बिजनेस पार्टनर

गजल अलघ और वरुण अलघ ने पहले प्यार किया, फिर शादी की और अब बिजनेस पार्टनर हैं। वरुण बताते हैं कि मामाअर्थ बेबी केयर ब्रांड का आइडिया उन्हें शादी के बाद आया था।

Image credits: Instagram
Hindi

पड़ोस में रहते थे गजल-वरुण अलघ

गजल और वरुण गुरुग्राम में रहते थे। गजल के एक रिश्तेदार का घर वरुण के बगल में था। वरुण बताते हैं कि वह हमेशा बालकनी से गजल को देखते थे और धीरे-धीरे दोनों की लव स्टोरी शुरू हो गई।

Image credits: Instagram
Hindi

गजल-वरुण अलघ की शादी कब हुई

कई सालों तक डेटिंग के बाद गजल और वरुण 2011 में एक-दूसरे से शादी किए। 2014 में उनका पहला बच्चा हुआ, जिसका नाम अगस्त्य है। दोनों की लाइफ अच्छी चल रही है।

Image credits: Instagram
Hindi

कहां से आया Mamaearth का आइडिया

गजल-वरुण के बेटे को स्क्रीन प्रॉब्लम थी। दोनों ने स्कीन प्रोडक्ट्स देखने शुरू किए लेकिन वे टॉक्सिन से भरे होते थे। जिससे बच्चे की सेहत बिगड़ने लगी, यहीं से मामाअर्थ का आइडिया आया।

Image credits: Instagram
Hindi

मामाअर्थ ब्रांड की स्थापना

गजल और वरुण ने 2016 ने होनासा कंज्यूमर प्राइवेट लिमिटेड में ही मामाअर्थ ब्रांड की। दावा है कि अपने प्रोडक्ट्स बनाने नेचुरल, प्लांट बेस्ड और सबसे बेहतर सिंथेटिक प्रोडक्ट यूज होता है

Image credits: Instagram
Hindi

गजल-वरुण अलघ की नेटवर्थ

होनासा ने इस तिमाही कंपनी रेवेन्यू 21 फीसदी बढ़कर करीब 496 करोड़ रुपए रहा है। दोनों की कंपनी की वैल्यू 12,800 करोड़ के करीब है।

Image credits: Instagram

इतना आलीशान है सूरत में बना दुनिया का सबसे बड़ा ऑफिस, देखें 10 PHOTOS

10 जगह लगाएं अपनी मेहनत का पैसा, कम रिस्क, रिटर्न ज्यादा !

Gold Price Today: आज दिल्ली में बढ़े सोने के दाम,जानिए आपके शहर का हाल

Shreyas Talpade : कभी सैंडविच खरीदने के नहीं थे पैसे, आज इतनी नेटवर्थ