Hindi

इतना आलीशान है सूरत में बना दुनिया का सबसे बड़ा ऑफिस, देखें 10 PHOTOS

Hindi

सूरत डायमंड बोर्स का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को दुनिया के सबसे बड़े कॉरपोरेट ऑफिस हब 'सूरत डायमंड बोर्स' का उद्घाटन करेंगे। यह गुजरात के सूरत में बना है।

Image credits: Facebook
Hindi

कितने में बना है सूरत डायमंड बोर्स

सूरत डायमंड बोर्स (SDB) 3,400 करोड़ रुपए की लागत से 35.54 एकड़ जमीन पर बनाया गया है। इसमें कच्चे और पॉलिश किए गए हीरे के कारोबार होगा। ये एक ग्लोबल सेंटर बनेगा।

Image credits: Facebook
Hindi

सूरत डायमंड बोर्स की खासियत

डायमंड बोर्स दुनिया की सबसे बड़ी इंटरकनेक्टेड बिल्डिंग है। इसमें 4,500 से ज्यादा इंटरकनेक्टेड ऑफिस हैं। ये बिल्डिंग पेंटागन से भी बड़ा है और देश का सबसे बड़ा सीमा शुल्क निकासी है।

Image credits: Facebook
Hindi

सूरत डायमंड बोर्स में क्या होगा

इस बिल्डिंग में 175 देशों के 4,200 व्यापारियों को रहने की क्षमता है। ये सभी पॉलिश किए गए हीरे खरीदने दुनियाभर से सूरत आएंगे।

Image credits: Facebook
Hindi

SDB में कितनी नौकरियां निकलेंगी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सूरत डायमंड बोर्स में व्यापार से करीब 1.5 लाख लोगों को नौकरियां मिलेंगी। दुनिया में हर जगह से हीरा खरीदने वालों के लिए सूरत केंद्र बनेगा।

Image credits: Facebook
Hindi

सूरत डायमंड बोर्स में ऑफिस कैसे मिलेगा

एसडीबी के मीडिया संयोजक दिनेश नवादिया ने बताया कि उद्घाटन से पहले मुंबई के कई हीरा व्यापारी अपने ऑफिस में जम गए हैं। उन्हें नीलामी के बाद ये दफ्तर दिए गए हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

पेंटागन भी छूट पीछे

80 साल से दुनिया की सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग अमेरिका का पेंटागन बना हुआ था। अब सूरत डायमंड बोर्स ने उसे काफी पीछे छोड़ दिया है।

Image credits: Facebook

10 जगह लगाएं अपनी मेहनत का पैसा, कम रिस्क, रिटर्न ज्यादा !

Gold Price Today: आज दिल्ली में बढ़े सोने के दाम,जानिए आपके शहर का हाल

Shreyas Talpade : कभी सैंडविच खरीदने के नहीं थे पैसे, आज इतनी नेटवर्थ

राजस्थान की डिप्टी सीएम बनने के बाद कितनी पावरफुल हुईं दीया कुमारी?