प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को दुनिया के सबसे बड़े कॉरपोरेट ऑफिस हब 'सूरत डायमंड बोर्स' का उद्घाटन करेंगे। यह गुजरात के सूरत में बना है।
सूरत डायमंड बोर्स (SDB) 3,400 करोड़ रुपए की लागत से 35.54 एकड़ जमीन पर बनाया गया है। इसमें कच्चे और पॉलिश किए गए हीरे के कारोबार होगा। ये एक ग्लोबल सेंटर बनेगा।
डायमंड बोर्स दुनिया की सबसे बड़ी इंटरकनेक्टेड बिल्डिंग है। इसमें 4,500 से ज्यादा इंटरकनेक्टेड ऑफिस हैं। ये बिल्डिंग पेंटागन से भी बड़ा है और देश का सबसे बड़ा सीमा शुल्क निकासी है।
इस बिल्डिंग में 175 देशों के 4,200 व्यापारियों को रहने की क्षमता है। ये सभी पॉलिश किए गए हीरे खरीदने दुनियाभर से सूरत आएंगे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सूरत डायमंड बोर्स में व्यापार से करीब 1.5 लाख लोगों को नौकरियां मिलेंगी। दुनिया में हर जगह से हीरा खरीदने वालों के लिए सूरत केंद्र बनेगा।
एसडीबी के मीडिया संयोजक दिनेश नवादिया ने बताया कि उद्घाटन से पहले मुंबई के कई हीरा व्यापारी अपने ऑफिस में जम गए हैं। उन्हें नीलामी के बाद ये दफ्तर दिए गए हैं।
80 साल से दुनिया की सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग अमेरिका का पेंटागन बना हुआ था। अब सूरत डायमंड बोर्स ने उसे काफी पीछे छोड़ दिया है।